नई Himalayan 452 के स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, 4 इंच का डिस्प्ले और फोन कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
Royal Enfield Himalayan 452: कंपनी ने नई हिमालयन 452 को 5 नए कलर में पेश किया है. इसमें आपको Hanle Black, Kamet White, Slate Himalayan Salt, Slate Poppy Blue और Kaza Brown शामिल हैं.
Royal Enfield Himalayan 452: दिवाली से पहले रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन तोहफा दिया है. कंपनी ने 7 साल बाद अपनी पॉपुलर ऑफ रोड बाइक हिमालयन 411 का अपडेटेड वर्जन लेकर आई है. कंपनी ने भारत में नई हिमालयन 452 को अनवील कर दिया है और इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स भी जारी कर दिए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. कंपनी ने नई हिमालयन 452 को 5 नए कलर में पेश किया है. इसमें आपको Hanle Black, Kamet White, Slate Himalayan Salt, Slate Poppy Blue और Kaza Brown शामिल हैं. Royal Enfield ने नई हिमालयन 452 में कंपनी ने कई नए अपडेट्स दिए हैं. यहां एक बार बाइक में मिले नए स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी जरूर ले लें.
Royal Enfield Himalayan 452 में इंजन
इंजन या पावरट्रेन की बात करें तो इस बाइक में 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 4 Valves के साथ आता है. ये इंजन 8000 rpm पर 40.02 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 40 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया है. इसके अलावा ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.
नई हिमालयन में 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है. फ्रंट में 21 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील मिलता है. इसके अलावा बाइक में स्विचेबल ABS यानी कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. कंपनी ने इस बाइक डुअल चैनल ABS दिया है.
Royal Enfield Himalayan 452 में खास बदलाव
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंपनी ने इस बाइक में LED Headlamp दिया है. साथ ही इंटीग्रेटेड टर्न और टेल लैम्प मिला है. ये सभी LED लाइट्स के साथ आती है. इसके अलावा बाइक में USB टाइप सी चार्जिंग प्वाइंट मिलता है और कई राइड मोड्स मिलते हैं. कंपनी ने बाइक में 4 इंच का राउंड TFT डिस्प्ले दिया है, जो फोन कनेक्टिविटी के साथ आता है.
इस बाइक में फुल मैप नेविगेशन और मीडिया कंट्रोल्स भी मिलते हैं. ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इस बाइक में 230 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलता है. इसके अलावा बाइक में एडजस्टेबल स्प्लिट सीट मिलती है.
03:46 PM IST