इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक; टीजर में सामने आई पहली झलक
इटली में होने वाले EICMA Motor Show से एक दिन पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया जाएगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
बाइक लवर्स के बीच जिस कंपनी का नाम सबसे ज्यादा पॉपुलर है, वो है Royal Enfield. अब ये कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए डेडिकेटेड रॉयल एनफील्ड ईवी इंस्टाग्राम हैंडल भी तैयार किया है, जिस पर अभी तक 1 ही पोस्ट है. इस पोस्ट में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का पहला टीजर जारी किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इटली में होने वाले EICMA Motor Show से एक दिन पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया जाएगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
कंपनी ने जारी किया पहला Teaser
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक डेडिकेटेड इंस्टाग्राम हैंडल भी बना दिया है. कंपनी ने royalenfieldev से इंस्टाग्राम चैनल बनाया है, जिस पर टीजर डालकर पहला पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक की एक वीडियो जारी की है. ं
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक पैराशूट के जरिए पृथ्वी पर उतरते हुए नजर आ रही है. इस पोस्ट में बताया गया है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 4 नवंबर 2024 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होगी. हालांकि ये बाइक भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इस पर कोई बयान नहीं आया है.
Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक कैसी होगी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से फिलहाल इस बाइक को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. 4 नवंबर 2024 को जब ये बाइक लॉन्च होगी, तब इसकी ज्यादा जानकारी मिलेगी. ऐसा बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिजाइन क्लासिकल स्टाइल वाले बॉबर का फॉर्म फैक्टर देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा इस बाइक में भी बड़ी बैटरी मिल सकती है और चार्ज करने के लिए पोर्ट फ्रंट में मिल सकता है. पहले भी ये बाइक टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है. बीते साल नवंबर में EICMA मोटर शो में इस बाइक को अनवील किया गया था. हालांकि ये कॉन्सेप्ट मॉडल था.
05:50 PM IST