Flying Flea: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया नया ब्रांड, कंपनी जल्द ही लाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अब ईवी (EV) स्पेस में भी एंट्री मार ली है. कंपनी ने एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम है फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea).
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अब ईवी (EV) स्पेस में भी एंट्री मार ली है. कंपनी ने एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम है फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea). कंपनी ग्लोबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केटप्लेस के लिए मोटरसाइकिल की एक बड़ी रेंज लाने की तैयारी में है.
Flying Flea ब्रांड के तहत कंपनी दो मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है. इनमें से एक है क्लासिक स्टाइल में Flying Flea C6 और दूसरा है स्क्रैम्बलर स्टाइल में Flying Flea S6. उम्मीद है कि Flying Flea C6 मोटरसाइकल 2026 से मार्केट में लॉन्च हो जाएंगी.
कंपनी के अनुसार इस नया ब्रांड ओरिजनल रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल से प्रोत्साहित होकर शुरू हुआ है. यह मोटरसाइकिल ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग और डिजाइन में एक बड़ी उपलब्धि है.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
वैसे तो 1940 के दशक में इन्हें दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, जिन्हें हल्के होने की वजह से पैराशूट की मदद से एरयड्रॉप किया जाता था. बाद में इन्होंने लोगों ने भी अपने तमाम कामों में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. अब इसी के फीचर्स को फ्लाइंग फ्ली ब्रांड के तहत आने वाली मोटरसाइकिलों में देखा जा सकेगा.
09:26 PM IST