Flying Flea: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया नया ब्रांड, कंपनी जल्द ही लाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अब ईवी (EV) स्पेस में भी एंट्री मार ली है. कंपनी ने एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम है फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea).
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अब ईवी (EV) स्पेस में भी एंट्री मार ली है. कंपनी ने एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम है फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea). कंपनी ग्लोबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केटप्लेस के लिए मोटरसाइकिल की एक बड़ी रेंज लाने की तैयारी में है.
Flying Flea ब्रांड के तहत कंपनी दो मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है. इनमें से एक है क्लासिक स्टाइल में Flying Flea C6 और दूसरा है स्क्रैम्बलर स्टाइल में Flying Flea S6. उम्मीद है कि Flying Flea C6 मोटरसाइकल 2026 से मार्केट में लॉन्च हो जाएंगी.
कंपनी के अनुसार इस नया ब्रांड ओरिजनल रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल से प्रोत्साहित होकर शुरू हुआ है. यह मोटरसाइकिल ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग और डिजाइन में एक बड़ी उपलब्धि है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
वैसे तो 1940 के दशक में इन्हें दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, जिन्हें हल्के होने की वजह से पैराशूट की मदद से एरयड्रॉप किया जाता था. बाद में इन्होंने लोगों ने भी अपने तमाम कामों में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. अब इसी के फीचर्स को फ्लाइंग फ्ली ब्रांड के तहत आने वाली मोटरसाइकिलों में देखा जा सकेगा.
09:26 PM IST