Diwali से पहले Royal Enfield का बड़ा गिफ्ट! कल लॉन्च करेगी मोस्ट अवेटेड Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452 To Be Launch Tomorrow: देश में ऑफ रोडिंग और रोडस्टर बाइक के लिए मशहूर Royal Enfield दिवाली से पहले अपने कंज्यूमर को बड़ा तोहफा देने जा रही है.
Royal Enfield Himalayan 452 To Be Launch Tomorrow: देश में दिवाली का त्योहार बस आने को है और दिवाली का फायदा उठाने के लिए Royal Enfield तैयार है. देश में ऑफ रोडिंग और रोडस्टर बाइक के लिए मशहूर Royal Enfield दिवाली से पहले अपने कंज्यूमर को बड़ा तोहफा देने जा रही है. रॉयल एनफील्ड कल यानी कि 7 नवंबर को अपनी मोस्ट अवेटेड ऑफ रोडिंग बाइक Himalayan 452 को लॉन्च करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के किसी फीचर को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन नाम से साफ है कि इस बाइक में 450 सीसी का इंजन मिलेगा. दिवाली से पहले लॉन्च कर कंपनी फेस्टिवल को भुनाने का काम कर सकती है.
7 साल बाद आ रही है Himalayan 452!
इस बाइक के आने का 1 साल से इंतजार था और अब वो समय आ गया है जब कंपनी इस बाइक को फाइनली लॉन्च करने जा रही है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में 450 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है. ये इंजन 39.57bhp की मैक्सिमम पावर और 40-45Nm के आसपास का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा.
The all-new Himalayan is a creature of its environment. A profound, mystical space that is always changing, and changing fast.
— Royal Enfield (@royalenfield) October 8, 2023
The only constant in the Himalayas is change.#RoyalEnfieldHimalayan #AllRoadsNoRoads #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/VTYnnJj7oo
इस नई बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. हालांकि इस साल जितनी भी नई बाइक आई हैं, उनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स ही मिल रहा है. बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले साल 2016 में Himalayan 411 को लॉन्च किया था, जिसके 7 साल बाद अब कंपनी नई Himalayan 452 लेकर आ रही है. ये पुरानी वाली हिमालयन का लेटेस्ट और अपडेटेड वर्जन होगा.
Royal Enfield Himalayn 452: ये हैं नए बदलाव
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टायर की बात करें तो इस नई बाइक में कंपनी CEAT के टायर देने वाली है. फ्रंट व्हील 21 इंच तो वहीं रियर व्हील 17 इंच का होगा. ऑफ रोडिंग के लिहाज से कंपनी नई बाइक में स्पॉक्ड रिम्स दे रही है. इस नई बाइक डुअल पर्पज़ टायर मिलेंगे.
कंपनी इस नई बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दे रही है, ये ट्रिपर नेविगेशन की नई जनरेशन के साथ आएगा, जिससे बाइक में गूगल मैप्स का फीचर मिलेगा और नेविगेट करने में आसानी होगी. कंपनी ने इस नई बाइक में Super Meteor 650 और 650 Twins में मिलने वाली LED Headlamps को भी देगी. इसके अलावा बाइक में LED टर्न इंडिकेटर भी मिलता है. इस बार कंपनी ने नई बाइक में पहले के मुकाबले थोड़ी बड़ी विंडस्क्रीन दी है. बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है.
Royal Enfield Himalayan 452 में डुअल चैनल ABS
कंपनी नई हिमालयन 452 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने वाली है. रियर व्हील में दिए गए ABS को आसानी से स्विच किया जा सकता है. ऑफ रोड के लिए कंपनी बाइक में लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रही है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है.
09:38 AM IST