PURE EV वापस मंगा रही है 2000 ई-स्कूटर, ये है बड़ी वजह, आपने भी खरीदा है ये मॉडल तो ध्यान दें
Pure EV: कंपनी इन वापस बुलाए गए स्कूटर्स और उसकी बैटरी की गहन जांच करेगी. कंपनी ने कहा कि हम यह चेक करेंगे कि बैटरी में कोई गड़बड़ी तो नहीं है . कंपनी (PURE EV) अपने डीलरशिप के जरिये अपने कस्टमर्स से संपर्क करेगी
कंपनी ने कहा है कि हम अपने कस्टमर्स और व्हीकल्स की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं.
कंपनी ने कहा है कि हम अपने कस्टमर्स और व्हीकल्स की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं.
Pure EV: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने अपनी 2000 दोपहिया वाहनों (pure ev e-scooters) को वापस बुलाने का फैसला किया है. कंपनी ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुआ बताया है कि हाल में निजामाबाद और चेन्नई में हमारी टू व्हीलर में आग की घटना को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है. इस व्हीकल रिकॉल में कंपनी ने मॉडल भी क्लियर कर दिए हैं. कंपनी (Pure EV) के मुताबिक, ETRANCE+ और EPLUTO 7G मॉडल को वापस बुलाया गया है.
व्हीकल और उसकी बैटरी की गहन जांच करेगी कंपनी
खबर के मुताबिक, कंपनी इन वापस बुलाए गए स्कूटर्स और उसकी बैटरी की गहन जांच करेगी. कंपनी ने कहा कि हम यह चेक करेंगे कि बैटरी में कोई गड़बड़ी तो नहीं है और हम अपने डिवाइस BATRICS FARADAY के जरिये बैटरी से जुड़ी हर बात का परखेंगे. साथ ही जरूरत होने पर बीएमएस और चार्जर की भी जांच करेंगे.
— PURE EV (@pureevindia) April 21, 2022
गाड़ियों के हेल्थ चेकअप के लिए कैम्पेन
कंपनी (PURE EV) अपने डीलरशिप के जरिये अपने कस्टमर्स से संपर्क करेगी और जल्द वापस बुलाए स्कूटर्स (Pure EV recalls electric scooters) के हेल्थ चेकअप के लिए कैम्पेन चलाएगी, ताकि सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखा जा सके. कंपनी ने कहा है कि हम अपने कस्टमर्स और व्हीकल्स की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं. हम कस्टमर के हित में लगातार सर्विस कैम्प चलाते हैं और बैटरी और गाड़ी की सेफ्टी के लिए जरूरी सूचनाएं देते रहते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओला सहित कुछ कंपनियों के स्कूटर में हुई थी आग लगने की घटना
इसी साल मार्च में पुणे में ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर (pure ev e-scooters) में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. सड़क किनारे खड़ी एक नीले रंग की Ola S1 Pro में आग लग गई थी. ई-स्कूटर (E- Scooter) में आग लगते ही पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद सरकार ने कंपनियों से रिपोर्ट मांगी थी और अब इस मामले में चार सदस्यों की टीम मामले की जांच कर रही है.
03:59 PM IST