ईवी बनाने वाली इस कंपनी ने जुटाए ₹66 करोड़, अगले 6 महीने में बढ़ाएंगे डीलर्स की संख्या
Pure EV Fresh Funding: कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित वडेरा ने कहा कि हम अगले छह महीनों में अपने अखिल भारतीय बिक्री नेटवर्क को तेजी से 140 से 300 डीलर तक बढ़ाएंगे.
Pure EV Fresh Funding: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी प्योर ईवी ने निवेशकों के एक समूह से 80 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. प्योर ईवी ने एक बयान में कहा कि वह वर्तमान में एक विदेशी संस्थागत निवेशक की भागीदारी के साथ 2.5 करोड़ डॉलर की राशि के अपने सीरीज ए1 वित्त पोषण राउंड के समापन के अंतिम चरण में है. ये फंड Bennett Coleman and Company Ltd, Hindustan Times Media Ventures और Ushodaya Enterprises की ओर से मिली है. इसके अलावा इस फंडिंग में मौजूदा निवेशक और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स भी शामिल हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
डीलर्स की संख्या बढ़ाएगी कंपनी
कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित वडेरा ने कहा कि हम अगले छह महीनों में अपने अखिल भारतीय बिक्री नेटवर्क को तेजी से 140 से 300 डीलर तक बढ़ाएंगे. कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक श्रृंखला बेचती है और अभी तक 70,000 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है.
विदेशी निवेशकों का भी मिलेगा सहारा
बता दें कि ये कंपनी हैदराबाद बेस्ड है और सीरीज़ A1 फंडिंग राउंड के फाइनल स्टेज पर है. इसमें कहा गया है कि समवर्ती रूप से, सीरीज ए2 फंडिंग के लिए दुबई, हांगकांग और सिंगापुर के संभावित निवेशकों के साथ चर्चा चल रही है, जिसमें 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा गया है
कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल कितने EV
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में 3 और इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें ePluto 7G Pro, ePluto 7G और ePluto नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में बाइक भी शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ETRANCE कैटेगरी में भी 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. इसमें ETRANCE NEO+ और ETRANCE NEO शामिल है.
01:52 PM IST