इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी में आई खराबी खुद हो जाएगी ठीक, ये स्पेशल डिवाइस करेगा काम
Electric Vehicles Battery: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप PURE EV ने एक Next-Gen AI System डेवलप किया है जो ऑटोमेटिकली बैटरी में आई खराबी की पहचान करेगी और उसे खुद ही ठीक कर देगी.
स्टार्टअप PURE EV के शोधकर्ताओं ने Artificial Neural Network (ANN) बेस्ड एक फॉर्मूला इजाद किया है. (ज़ी बिज़नेस)
स्टार्टअप PURE EV के शोधकर्ताओं ने Artificial Neural Network (ANN) बेस्ड एक फॉर्मूला इजाद किया है. (ज़ी बिज़नेस)
Electric Vehicles Battery: इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) में लगी लीथियम आयन बैटरी में जब तक जान होती है, आपकी गाड़ी की शान बनी रहती है. लेकिन जब अचानक बैटरी में कोई समस्या आ जाए तो आपकी व्हीकल वहीं रुक जाती है. जाहिर है, आप अब बैटरी की मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर का रुख करेंगे. लेकिन अब आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपकी बैटरी खराब हो भी जाए तो यह खुद ही ठीक हो जाएगी. आपको इसके लिए सर्विस सेंटर आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप PURE EV ने एक Next-Gen AI System डेवलप किया है जो ऑटोमेटिकली बैटरी में आई खराबी की पहचान करेगी और उसे खुद ही ठीक कर देगी. कंपनी ने इसके लिए एक डिवाइस बनाया है.
BaTRics Faraday नाम का डिवाइस करेगा काम A device named BaTRics Faraday will work
आईआईटी हैदराबाद सपोर्टेड स्टार्टअप PURE EV के शोधकर्ताओं ने Artificial Neural Network (ANN) बेस्ड एक फॉर्मूला इजाद किया है. इस फॉर्मूला से बने इस हार्डवेयर डिवाइस का नाम BaTRics Faraday दिया गया है. इस सिस्टम की टेस्टिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. कंपनी इस सिस्टम को साल 2021 की पहली तिमाही में उतारेगी. बैटरी मरम्मत की यह खास टेक्नोलॉजी फिलहाल प्योर ईवी की पांच टू व्हीलर्स- Epluto 7g, Etrance Neo, Etrance, Egnite और Etron+ पर काम करेगी.
लीथियम बैटरी की मरम्मत फिलहाल चुनौतीपूर्ण Lithium battery repair currently challenging
कंपनी के फाउंडर निशांत डोंगरी कहते हैं लीथियम बैटरी किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सबसे जरूरी कंपोनेंट है. इन बैटरी में कई लीथियम सेल्स सीरीज में वेल्डेड होते हैं, ताकि जरूरी वोल्टेज और एम्पीयर मिल सके.
TRENDING NOW
(PureEV/ज़ी बिज़नेस)
ऐसे में अगर बैटरी में कोई भी खराबी आती है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिक के लिए परेशानी होगी. इसको देखते हुए यह Next-Gen AI System काफी मददगार साबित होगा. यह एक तरह से एक्सटर्नल इंटेलीजेंस हार्डवेयर डिवाइस होगा जो बैटरी की खराबी का पता लगा उसकी मरम्मत करेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल लीथियम बैटरी की मरम्मत एक चुनौतीपूर्ण काम है.
बैटरी सर्विस पर कंपनी की तैयारी Company preparations on battery service
बैटरी के टर्न अराउंड टाइम (TAT) को लेकर प्योर ईवी के सीईओ रोहित बढ़ेरा का कहना है कि कंपनी बहुत कम TAT में सर्विस देने में सक्षम होगी. हम बैटरी आफ्टर सेल्स सर्विस में आने वाले समय में नए बेंचमार्क स्थापित करेंगे. कंपनी पूरे देश में अपना वर्कशॉप लगाने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्योर ईवी के पास अपनी इन हाउस बैटरी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:21 PM IST