₹20,000 कम देकर दिवाली पर घर लेकर आएं ये e-Motorcycle; रिवर्स मोड, पार्क असिस्ट्स जैसे फीचर्स से लैस
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Pure EV ने भी दिवाली ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी ने अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft और eTryst X पर भारी डिस्काउंट जारी किया है.
देश में दिवाली की धूम है. दिवाली का माहौल बना हुआ है. दिवाली के दौरान ऑटो इंडस्ट्री में भी काफी धूम दिखती है. दिवाली और त्योहारों की इस धूम को भुनाना के लिए इंडियन ऑटो इंडस्ट्री भी बिल्कुल तैयार रहती है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की ओर से कई डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जाते हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाई जा सके. दिवाली के दौरान लोग स्कूटर, बाइक या कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं, जिसका फायदा ऑटो इंडस्ट्री उठाती है. इसी सिलसिले में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Pure EV ने भी दिवाली ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी ने अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft और eTryst X पर भारी डिस्काउंट जारी किया है.
₹20000 तक के डिस्काउंट का फायदा
कंपनी की ओर से इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इन दोनों मॉडल पर 20000 रुपए का डिस्काउंट है, जिसके बाद बाइक की कीमत 99,999 रुपए हो गई है. दिवाली के मौके पर इन बाइक को कम कीमत में खरीदने का ऑप्शन है.
कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को predictive-AI X-Platform पर तैयार किया है. ये दोनों ही बाइक एडवांस फीचर्स के साथ तैयार की गई हैं. इसमें क्लाउड अलर्ट्स, स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट और ड्राइविंग के लिए सुविधा जैसे कॉस्टिंग रीजनरेशन, हिल-स्टार्ट असिस्ट्स, रिवर्स मोड और पार्क असिस्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
लिमिटेड पीरियड के लिए वैलिड है ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर दिन के इस्तेमाल के लिए ये दोनों बाइक काफी पॉपुलर और दमदार हैं. eTryst X थ्रिल-सीकर्स, कम्बाइनिंग स्टाइल, पावरफुल एक्सक्लेरेशन और 171 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है. इन दोनों बाइक पर मिलने वाला डिस्काउंट लिमिटेड पीरियड के लिए ही उपलब्ध किया है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर निशांत डोंगरी ने इस मौके पर कहा कि पॉल्यूशन को कम करने और लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति जागरुक करने के लिए हमने ये कदम उठाया है. अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर कर हमें काफी खुशी हो रही है.
12:49 PM IST