Tesla की 'फैक्ट्री' में पीयूष गोयल, टैरिफ में राहत की अटकलों के बीच Elon Musk की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर पहुंचे मंत्री
पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla की विनिर्माण इकाई का दौरा किया. मंत्री अमेरिकी की चार दिवसीय यात्रा पर हैं.
Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Tesla के भारत में प्लांट बनाने और टैरिफ में राहत मिलने की संभावनाओं पर विचार के बीच वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla की विनिर्माण इकाई का दौरा किया. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत से अपने वाहन घटकों के आयात को दोगुना करेगी. मंत्री अमेरिकी की चार दिवसीय यात्रा पर हैं.
2024 में Tesla का भारत आने का प्लान
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla Inc. के प्रमुख एलन मस्क ने जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि 2024 में उनकी भारत आने की योजना है.
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, ‘‘ कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का दौरा किया. प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियर तथा वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए और मोटर वाहन की दुनिया में बदलाव के लिए टेस्ला के योगदान को देखकर बेहद खुशी हुई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) आपूर्ति श्रृंखला में भारत के वाहन उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के बढ़ते योगदान को देखकर भी गर्व है. यह भारत से अपने घटकों के आयात को दोगुना करने की राह पर है. एलन मस्क की कमी खली, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’
Visited @Tesla’s state of the art manufacturing facility at Fremont, California.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 14, 2023
Extremely delighted to see talented Indian engineers & finance professionals working at Senior positions and contributing to Tesla’s remarkable journey to transform mobility.
Also proud to see… pic.twitter.com/FQx1dKiDlf
Tesla को राहत देगी सरकार?
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
भारत सरकार टेस्ला (Tesla) के आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए टैरिफ कम करने के अनुरोध पर विचार कर रही है क्योंकि कंपनी देश में एक संयंत्र स्थापित करने पर विचार कर रही है, सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया. फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, सूत्रों का हवाला देते हुए ऑटोमेकर ने सरकार से प्रारंभिक टैरिफ रियायत के लिए कहा है जो 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली कारों के लिए भारत के 70 प्रतिशत और 40,000 डॉलर से ऊपर की कारों के लिए 100 प्रतिशत के भारी सीमा शुल्क की भरपाई करेगा.
मस्क का क्या है कहना?
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ का स्वामित्व भी एलन मस्क के पास है. मस्क ने अगस्त 2021 में कहा था कि टेस्ला अगर देश में वाहनों को आयत करने में सफल रहा तो तो वह भारत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि टेस्ला भारत में अपने वाहन पेश करना चाहता है, ‘‘ लेकिन (भारत में) आयात शुल्क दुनिया में किसी भी बड़े देश की तुलना में सबसे अधिक है.’’ भारत वर्तमान में 40,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक सीआईएफ (लागत, बीमा व माल ढुलाई) मूल्य वाली पूरी तरह से आयातित कारों पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है. इससे कम लागत वाली कारों पर 70 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है.
(एजेंसी से इनपुट)
11:32 AM IST