पीयूष गोयल ने लॉन्च किया Bhaskar प्लेटफॉर्म, जानिए Startups को कैसे होगा फायदा
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज 16 सितंबर को भारत स्टार्टअप ज्ञान पहुंच रजिस्ट्री (भास्कर) पहल का शुभारंभ किया है. इस प्लेटफॉर्म से देश के तमाम स्टार्टअप्स को बड़ी मदद मिलेगी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज 16 सितंबर को भारत स्टार्टअप ज्ञान पहुंच रजिस्ट्री (भास्कर) पहल का शुभारंभ किया है. इस प्लेटफॉर्म से देश के तमाम स्टार्टअप्स को बड़ी मदद मिलेगी. पिछले कुछ सालों में ये देखने को मिला है कि सरकार तेजी से स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए तमाम कदम उठा रही है. भास्कर की शुरुआत भी स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देगा.
Launching BHASKAR!
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 16, 2024
A one-stop digital platform for all stakeholders in the Startup space to:
🔸Connect
🔸Collaborate &
🔸Growth Together pic.twitter.com/rQxqY9uf9M
भास्कर एक केंद्रीय इकाई के रूप में काम करेगा, जहां स्टार्टअप, निवेशक, सेवा प्रदाता और सरकारी निकाय एक साथ आकर सहयोग करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और विकास में तेजी लाने पर विचार करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह स्टार्टअप, निवेशक, सलाहकार, सेवा प्रदाता और सरकारी निकायों सहित उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को भी बढ़ाएगा.
भास्कर का प्राथमिक लक्ष्य स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर हितधारकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री बनाना है. मंच नेटवर्किंग और सहयोग जैसी कई प्रमुख विशेषताएं देगा. भास्कर स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों और अन्य हितधारकों के बीच की खाई को पाटेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध बातचीत संभव होगी.
04:40 PM IST