FY25 में घटती पैसेंजर कार की मांग पर क्या कहती हैं कंपनियां? Tata Motors के बाद आया इनका बयान
Passenger Vehicles Sales in FY25: छोटे साइज़ की कार में लोगों की तरफ से मांग कम हो रही है और इसके अलावा वेटिंग पीरियड ज्यादा होने की भी वजह से पैसेंजर व्हीकल की सेल्स घटती नजर आ रही है.
Passenger Vehicles Sales in FY25: अगले वित्त वर्ष यानी FY2024-25 में पैसेंजर व्हीकल की मांग में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वित्त वर्ष 2025 में कुल पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) की बिक्री लो सिंगल डिजिट से बढ़ने का अनुमान है. इसके अलावा एक्सपोर्ट्स मं भी 4-7 फीसदी का अनुमान दर्ज होने की बात कही गई है. बता दे कि छोटे साइज़ की कार में लोगों की तरफ से मांग कम हो रही है और इसके अलावा वेटिंग पीरियड ज्यादा होने की भी वजह से पैसेंजर व्हीकल की सेल्स घटती नजर आ रही है.
3-6% ग्रोथ का अनुमान
एक अनुमान के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ग्रोथ का अनुमान 3-6 फीसदी रह सकता है. जबकि FY24 में ग्रोथ का अनुमान 6-9 फीसदी था. FY25 में 43-44 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का अनुमान है.
मॉडरेट ग्रोथ के पीछे की वजह?
अगले वित्त वर्ष पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में ग्रोथ कम होने के पीछे कई सारी वजहें हैं. इसमें सबसे पहली वजह है ग्रोथ में हाई बेस का असर दिखना. बता दें कि FY24 में पेंट-अप मांग और बेहतर सप्लाई के चलते मांग बढ़ी थी. वहीं एंट्री-लेवल कार की मांग में गिरावट का रुख जारी रहने का अनुमान है और डीलरशिप लेवल पर 55-58 दिनों की इन्वेंटरी पैसेंजर व्हीकल की मांग को सुस्त दिखा सकता है.
Maruti, Hyundai समेत इन कंपनियों का बयान
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ऑटो सेक्टर में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में कम ग्रोथ को देखते हुए इस पर ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों का भी बयान आया है. Tata Motors का कहना है कि FY25 में घरेलू PV बिक्री में ग्रोथ 5% से कम रहने की संभावना लेकिन देश में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की धीमी गति के बावजूद EV की बिक्री बढ़ती रहेगी.
इसके अलावा देश की नंबर-1 ऑटो मेकर कंपनी Maruti Suzuki का कहना है कि 2024 में PV सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट के ग्रोथ की उम्मीद थी और कंपनी का मानना है कि स्मॉल कार सेगमेंट में मांग बढ़ने में 2-3 साल लगेंगे. वहीं M&M का कहना है कि कंपनी की SUV सेगमेंट में 14-18% से ग्रोथ रहने की उम्मीद है और SIAM का मानना है कि FY25 में SUV सेगमेंट 10-12% की रेट पर ग्रो करने का अनुमान है. इसके अलावा Hyundai Motors का बयान है कि 2024 में PV सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट के ग्रोथ की उम्मीद है.
10:30 AM IST