पैसेंजर व्हीकल की थ्रोक बिक्री 3% बढ़ी; SIAM की ताजा रिपोर्ट में जानें दूसरे सेगमेंट का हाल
भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,37,757 इकाई हो गई. मोटर वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
देश में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में हर महीने इजाफा दर्ज किया जा रहा है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस नई और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,37,757 इकाई हो गई. मोटर वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जून 2023 में यात्री वाहन (पीवी) की थोक बिक्री 3,27,788 इकाई रही थी.
किस सेगमेंट में कैसी रही सेल्स?
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 16,14,154 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 13,30,826 इकाई थी. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 59,544 इकाई हो गई. जून 2023 में यह 53,025 इकाई थी.
कैसा होगा आगे का आउटलुक?
सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि इस वित्त वर्ष में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ दिखी है लेकिन पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल में मोडरेट ग्रोथ दर्ज की गई है. इतना ही नहीं टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई है. आउटलुक की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मॉनसून और आने वाले फेस्टिव सीजन में पॉजिटिव आउटलुक की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि ऑटोमोटिव सेक्टर आने वाले दिनों में और बढ़िया परफॉर्म करने को तैयार है.
बढ़िया रही पहली तिमाही
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वहीं, सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि साल 2024-25 की पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है. इस सेगमेंट में 3 फीसदी की तेजी दिखी है. इसके अलावा पहली तिमाही में थ्री व्हीलर्स की सेल्स में 14 फीसदी की तेजी से बढ़ी है. इसके अलावा टू व्हीलर्स सेगमेंट में 20 फीसदी की तेजी दिखी और कंपनियों ने 5 लाख के आसपास यूनिट्स बेचे.
03:43 PM IST