बैक टू बैक लॉन्च के बाद भी जून में गिरी पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स, जानें क्या रही बड़ी वजह
Passenger Vehicles Sales in India: देश में पीवी की खुदरा बिक्री में जून में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट आई है. भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट इसकी बड़ी वजह रही.
Passenger Vehicles Sales in India: देश में पैसेंजर व्हीकल की रिटेल सेल्स पर फाडा की रिपोर्ट सामने आ गई है. फाडा यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में पीवी की खुदरा बिक्री में जून में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट आई है. भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट इसकी बड़ी वजह रही. उद्योग निकाय फाडा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले महीने 2,81,566 यूनिट्स रहा, जबकि जून 2023 में यह 3,02,000 इकाई था.
पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स में क्यों आई गिरावट
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर उत्पाद उपलब्धता और पर्याप्त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार की धारणा सुस्त बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि डीलरों के अनुसार ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल करने और खरीद निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया. सिंघानिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए यात्री वाहन मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है.
टू-व्हीलर्स का पंजीकरण बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 13,75,889 इकाई हो गया. सिंघानिया ने कहा कि मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 प्रतिशत से गिरकर जून में 58.6 प्रतिशत पर आ गई.
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 72,747 इकाई रह गई, जो जून 2023 में 76,364 इकाई थी. जून में ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 71,029 इकाई हो गई. तिपहिया वाहनों का पंजीकरण जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 94,321 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 89,743 इकाई था.
जुलाई में कैसी होगी सेल्स ?
कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 18,95,552 इकाई हो गई. फाडा के अनुसार वर्तमान बाजार स्थितियों के आधार पर जुलाई माह के मोटर वाहन के खुदरा प्रदर्शन की समग्र रेटिंग मध्यम दृष्टिकोण के साथ सतर्कतापूर्वक आशावादी है. फाडा 30,000 से अधिक डीलरशिप आउटलेट का प्रतिनिधित्व करता है. जून महीने की रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाहन पंजीकरण आंकड़े देश भर के 1,700 आरटीओ में से 1,567 से एकत्र किए गए.
12:59 PM IST