15 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान! OLA लाएगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, भाविश ने जारी किया टीजर
ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) इस 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने को तैयार है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी सिर्फ एक टीजर वीडियो जारी किया गया है और उस वीडियो में ये साफ नहीं है कि कंपनी कोई सी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में दबदबा बनाने वाली स्वदेशी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक और बड़ा ऐलान करने को तैयार है. कंपनी ने बीते कई सालों से 15 अगस्त को कुछ ना कुछ ऐलान जरूर करती है. ऐसे में इस बार भी कंपनी ने कुछ बड़ी घोषणा करने के संकेत दिए हैं. ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) इस 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने को तैयार है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी सिर्फ एक टीजर वीडियो जारी किया गया है और उस वीडियो में ये साफ नहीं है कि कंपनी कोई सी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी. बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक को अनवील किया था. इस 15 अगस्त उन बाइक में से कौन सी बाइक लॉन्च हो रही है या फिर कोई नई आ रही है, इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट
कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि 15 अगस्त को फ्यूचर ऑफ मोटरसाइकिल की झलक दिखेगी. तैयार रहिए. कंपनी संकल्प 2024 के नाम से एक इवेंट करने जा रही है, जो 15 अगस्त को होगा और इसी इवेंट में इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठेगा.
Future of motorcycling is here. Join us on August 15th! 🏍️🇮🇳 pic.twitter.com/da8Mtxahmg
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 6, 2024
Ola Electric Bike की झलक
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक की हल्की सी झलक दिखाई है. हालांकि कंपनी ने बहुत छोटा सा टीजर जारी किया है. ये वीडियो मात्र 12 सेकंड का है और इस वीडियो में बाइक की हेडलाइट्स को दिखाया गया है. साथ में बाइक की DRLs भी दिखाई दे रही हैं.
15 अगस्त को होगी लॉन्च
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बाइक में डबल हेडलाइट्स दी गई हैं. इसी हेडलाइट के ऊपर DRLs लगाए गए हैं और इसके ऊपर एक बड़ा वाइजर लगाया गया है. इसके अलावा भाविश की ओर एक और वीडियो जारी हुई थी, जिसमें वो इलेक्ट्रिक बाइक को चलाते नजर आ रहे थे. अभी कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन ये बाइक 15 अगस्त को ही लॉन्च होगी.
11:18 AM IST