इस दिन से शुरू होगी बाइक रेसिंग चैंपियनशिप MotoGP, ₹800 से शुरू टिकट प्राइस; जानिए कहां और कैसे करें बुक
MotoGP Bharat: इस साल ये चैंपियनशिप भारत में हो रही है और दिल्ली में रहने वाले लोगों के बेहद पास. जी हां, इस साल MotoGP चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने जा रही है.
इस दिन से शुरू होगी MotoGP बाइक रेसिंग चैंपियनशिप
इस दिन से शुरू होगी MotoGP बाइक रेसिंग चैंपियनशिप
MotoGP Bharat: दुनिया की सबसे पॉपुलर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी अब पहली बार भारत में आयोजित की जा रही है. MotoGP का नाम उन लोगों ने जरूर सुना होगा, जो बाइक या रेसिंग कार लवर्स हैं. उनके लिए ये किसी ड्रीम कम ट्रू से कम नहीं है. खास बात ये है कि इस साल ये चैंपियनशिप भारत में हो रही है और दिल्ली में रहने वाले लोगों के बेहद पास. जी हां, इस साल MotoGP चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने जा रही है. 22 सितंबर से ये चैंपियनशिप शुरू होनी है और 24 सितंबर तक चलेगी. बता दें कि साल 2011 से लेकर 2013 तक इस रेसिंग एरिया में तीन बार Formula 1 रेसिंग चैंपियनशिप हो चुकी हैं.
सेफ्टी कार और बाइक वेन्यू पर पहुंची
ताजा जानकारी के मुताबिक, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सभी सेफ्टी कार और बाइक पहले से ही पहुंच चुकी हैं. 22 से 24 सितंबर के बीच ये चैंपियनशिप शुरू होनी है. इसी को लेकर लोगों के बीच काफी दीवानगी भी देखने को मिल रही है. बता दें कि अगर इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन इसकी टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
Circle the dates: September 22-24, 2023! Tickets available on @bookmyshowin witness the world's best riders battle it out on our very own Indian soil 🇮🇳 @MotoGP. pic.twitter.com/Mc7i9z5Bp5
— Buddh International Circuit (@BuddhIntCircuit) September 13, 2023
BookMyShow से ऑनलाइन टिकट बुकिंग
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बुक माई शो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक आप इस इवेंट के लिए इस वेबसाइट से टिकट बुकिंग करा सकते हैं. यहां पर हर दिन के हिसाब से टिकट की सेल हो रही है. बता दें कि इस शो के टिकट की शुरुआती कीमत 800 रुपए है, जो 1.80 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि BookMyShow वेबसाइट के मुताबिक, अब भी टिकट बुकिंग हो सकती है, हालांकि टिकट बुकिंग काफी ज्यादा और तेज स्पीड से हो रही है.
MotoGP की टिकट प्राइसिंग
₹800 - नॉर्मल सीट के लिए
₹2500 - टर्न 1 से रेस देखने के लिए
₹6000 - 1.06 km वाला रेस ट्रैक देखने के लिए
₹15000 - फैन जोन के लिए एक्सेस
₹20000-₹30000 - ग्रैडस्टैंड टिकट के लिए
₹40000 - प्लैटिनम कॉरपोरेट बॉक्स टिकट और मुफ्त का खाना
₹1,80,000 - AC VIP विलेज लाउंज और ड्रिंक्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST