MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: किसमें कितना है दम, किसकी रेंज ज्यादा, यहां जानिए फीचर्स
MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: MG Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च होने से लेकर अबतक इस कार का मुकाबला Tata Tiago EV और Citreon eC3 से बताया जा रहा है.
MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: ब्रिटिश कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी MG (Morris Garage) ने हाल ही में अपनी पावरफुल और देश की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च किया था. बीते शुक्रवार कंपनी ने इस कार के तीनों वेरिएंट्स की कीमत से पर्दा उठाया था. MG Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च होने से लेकर अबतक इस कार का मुकाबला Tata Tiago EV और Citreon eC3 से बताया जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में ये कार एक-दूसरे की जबरदस्त कॉम्पिटिटर हैं. अब अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कंफ्यूजन में हैं कि कौन-सी कार को खरीदा जाए. तो यहां इन तीनों कार के बारे में विस्तृत स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं. यहां जानिए कि इन तीनों कार में ज्यादा दमदार और पावरफुल कार कौन-सी है और कौन किस बजट में आ रही है.
MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3 की कीमतें
कंपनी ने बीते शुक्रवार को MG Comet EV के तीनों वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में जानकारी दी थी. MG Comet EV की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपए है. इसके अलावा Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए है. इसके अलावा Citreon eC3 की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए है, जो बढ़कर 12.76 लाख रुपए तक जाती है.
ये भी पढ़ें: Maruti Cars Discounts 2023: इन मॉडल पर मिल रहा बंपर ऑफर, जानिए किस कार पर है छूट
MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: इलेक्ट्रिक मोटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पावर और इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो MG Comet EV में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा Tata Tiago EV 61-75 ps और 110-114 nM का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Citreon ec3 में जो मोटर दी गई है वो 57ps की पावर और 143 nM का टॉर्क जनरेट करती है.
MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: बैटरी और रेंज
MG Comet EV में 17.3 किलोवाट की बैटरी दी गई है. टाटा टियागो ईवी में 19.2 और 24 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है. इसके अलावा Citreon eC3 में 29.2 किलोवाट की बैटरी कंपनी ने दी है. रेंज की बात करें तो MG Comet सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके अलावा Tata Tiago EV 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देती है और वहीं Citreon eC3 320 किलोमीटर की रेंज देती है.
ये भी पढ़ें: MG Comet EV के तीनों वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा, शुरुआती प्राइस- ₹7.98 लाख; जानें दमदार फीचर्स
MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: कितने घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
चार्जिंग के मोर्चे पर तुलना करें तो MG Comet EV 7 घंटे में 0-100 फीसदी चार्ज हो जाती है. वहीं Tata Tiago EV 10 से 100 फीसदी चार्ज होने में 6.9 और 8.7 घंटे का समय लेती है. इसके अलावा Citreon ec3 10 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 10.5 घंटे तक का समय लेती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:40 AM IST