MG Comet EV के तीनों वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा, शुरुआती प्राइस- ₹7.98 लाख; जानें दमदार फीचर्स
MG Comet EV All Variants Price: कंपनी की दमदार और नई इलेक्ट्रिक व्हीकल MG Comet EV के 3 वेरिएंट्स हैं और तीनों वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है. कंपनी के बेस मॉडल PACE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपए है.
MG Comet EV ने तीनों वेरिएंट्स की कीमतों का किया खुलासा
MG Comet EV ने तीनों वेरिएंट्स की कीमतों का किया खुलासा
MG Comet EV All Variants Price: MG मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) MG Comet EV के सभी तीन वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है. कंपनी की दमदार और नई इलेक्ट्रिक व्हीकल MG Comet EV के 3 वेरिएंट्स हैं और तीनों वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है. कंपनी के बेस मॉडल PACE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपए है. जबकि इसके अलावा कंपनी ने Comet EV के 2 और वेरिएंट्स को भी लॉन्च किया था, जिनकी कीमत से भी पर्दा हटा दिया है. ये कंपनी की सबसे छोटी कार है और कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट्स Pace, Play और Plush की कीमतों का खुलासा कर दिया है.
तीनों वेरिएंट्स की कीमतें
- MG Comet EV 'PACE' - ₹7.98 लाख
- MG Comet EV 'PLAY' - ₹9.28 लाख
- MG Comet EV 'PLUSH' - ₹9.98 लाख
MG Comet EV | Price Launch
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 5, 2023
Introducing MG Comet, the Smart EV packed with the coolest features. Check out the specifications and price of India's no-nonsense car Comet EV, here. https://t.co/FNuWXHcDTb
MG Comet EV की बुकिंग
आज कंपनी ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल कार MG Comet EV की कीमतों का खुलासा करने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट में कंपनी ने तीनों वेरिएंट्स के बारे में जानकारी दी और साथ ही कीमतों का भी खुलासा किया. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि इस कार की बुकिंग कब से शुरू होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter का लुक और डिजाइन हुआ लीक, टेस्टिंग के समय फोटो हुई वायरल, देखें तस्वीरें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
15 मई दोपहर 12 बजे से MG Comet EV की बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी हैं. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को एक यूनीक एक्सपीरियंस भी दे रही हैं, जिसके जरिए वो Track और Trace App के जरिए MG Comet के मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी से लेकर डिलिवरी के स्टेटस तक जानकारी मिलेगी. बता दें कि 22 मई के बाद से कंपनी कार की डिलिवरी करना शुरू कर देगी.
MG Comet EV का बायबैक प्लान
कंपनी ने अपने बायर्स के लिए एक बायबैक प्लान को भी लॉन्च किया है. इसके तहत ग्राहक अपनी कार को कंपनी को दोबारा बेच सकता है. जिसमें कंपनी 3 साल की ऑनरशिप के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की 60 फीसदी वैल्यू कस्टमर को वापस कर देगी.
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700 की डिमांड जबरदस्त! कंपनी ने 2 साल के समय में 1 लाख यूनिट्स बेची, जानें इसकी खूबियां
₹519 में 1000 किमी का सफर
EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.
MG Comet EV की बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:54 PM IST