Maruti हरियाणा में लगाएगी नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 18,000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का प्लान
Maruti Suzuki India ने भीड़ और ट्रैफिक की परेशानी को देखते हुए गुरुग्राम प्लांट कहीं और ले जाने का फैसला किया है.
मारुति ने गुरुग्राम प्लांट से 1983 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी. (File Image)
मारुति ने गुरुग्राम प्लांट से 1983 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी. (File Image)
Maruti Suzuki India Investment Plan: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) हरियाणा में एक नया प्लांट लगाने में करीब 18,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रही है. कंपनी के एक आला अधिकारी ने कहा कि नया प्लांट मारुति सुजुकी (MSI) के गुरुग्राम प्लांट की जगह लेगा. नए प्लांट की सालाना इंस्टाल्ड प्रोडक्शन क्षमता 7.5-10 लाख यूनिट होने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी चेयरमैन आरसी भार्गव (MSI Chairman RC Bhargava) ने 18,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्लान को कन्फर्म करते हुए कहा कि कंपनी की हमेशा से गुरुग्राम प्लांट को पास के किसी जगह पर शिफ्ट करने की योजना थी. हालांकि, उन्होंने कंपनी की ओर से तय की गई जगह के बारे में बताने से इनकार कर दिया. भार्गव ने कहा, "हमने बहुत पहले कहा था कि हम गुरुग्राम से अपना प्लांट कहीं और ले जाएंगे और इसे हरियाणा में ही कहीं आसपास शिफ्ट करेंगे..तो हम यही कर रहे हैं."
मारुति हालांकि राज्य की उस नई पॉलिसी को लेकर सतर्क है जिसके तहत राज्य में नए बिजनेस और फैक्ट्री में लोकल लोगों के लिए 75 फीसदी नौकरी का आरक्षण अनिवार्य कर दिया गया है. भार्गव ने कहा, "वे समस्याएं अब भी बनी हुई हैं, उनका हल नहीं हुआ है. इसलिए इस बारे में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है." उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रही है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है.
कब तक शुरू होगा प्रोजेक्ट?
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
प्रोजेक्ट शुरू करने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा, "हम अभी नहीं जानते, इसके बारे में अभी नहीं कह सकते." हालांकि उन्होंने बताया, भारतीय मार्केट में ग्रोथ के आधार पर प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता 7.5 -10 लाख यूनिट सालाना होगी. मारुति ने भीड़ और ट्रैफिक की परेशानी को देखते हुए गुरुग्राम प्लांट कहीं और ले जाने का फैसला किया है. मारुति ने 300 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इसी प्लांट से 1983 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी और अपना पहला मॉडल मारुति 800 पेश किया था.
मारुति क्यों शिफ्ट कर रही प्लांट?
गुरुग्राम में तेजी से होते डेवपमेंट के चलते कंपनी का मौजूदा प्लांट शहर के बीचोबीच आ गया है. इससे ट्रकों से रॉ मटीयिरल और फिनिश्ड प्रोडक्ट को प्लांट से बाहर ले जाने में भारी परेशानी हो रही है. फिलहाल, कंपनी के गुरुग्राम प्लांट से अल्टो, वैगनआर समेत कई पॉपुलर मॉडल का प्रोडक्शन किया है. इसकी सालाना प्रोडक्शन क्षमता करीब 7 लाख यूनिट है. गुरुग्राम के अलावा कंपनी का मानेसर में एक और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. दोनों ही प्लांट की कुल सालाना प्रोडक्शन क्षमता 15.5 लाख यूनिट की है. मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प ने भी गुजरात में एक प्लांट लगाया है. जिसकी प्रोडक्शन क्षमता 7.5 लाख है.
06:52 PM IST