KIA ने झटका दिया! ये 2 बेस्ट सेलिंग कार हो जाएंगी महंगी, अक्टूबर से पहले सस्ते में खरीदने का मौका
KIA Car Price Today in India: किआ ने अपने दो बेस्ट सेलिंग कार Kia Seltos और Kia Carens की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
KIA Car Price Today in India: कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कोरिया की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ (KIA) ने भारतीय ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. किआ ने अपने दो बेस्ट सेलिंग कार Kia Seltos और Kia Carens की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. बता दें कि ये दोनों कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है और इन दोनों ही कार पर कंपनी ने बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी ने इन दोनों कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी इन कार पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है. अब अगर इन दोनों कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अक्टूबर महीने से ज्यादा पैसे देने होंगे.
अक्टूबर से बढ़ जाएंगी कीमतें!
साउथ कोरियो की वाहन कंपनी किआ इंडिया ने अपने सेल्टोस और कैरेंस मॉडल के दाम आगामी एक अक्टूबर से दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रवेश स्तर के मॉडल सोनेट का दाम नहीं बढ़ाएगी.
Seltos और Carens होंगी महंगी
किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप एस बरार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम एक अक्टूबर से सेल्टोस और कैरेंस के दाम करीब दो प्रतिशत तक बढ़ाने जा रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ है कि अक्टूबर महीने से Kia Seltos आपको 21800 रुपए महंगी मिलेगी. इसके अलावा Kia Carens पर 20900 रुपए महंगी हो जाएगी. हालांकि ये कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
हरदीप एस बरार ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में अपने वाहनों को रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) के अनुरूप अद्यतन करते हुए कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि की थी. किआ इंडिया भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी 6 की भी बिक्री करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:18 PM IST