अगले 10 साल में बदल जाएगी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री; हर दिन जुड़ेंगी 12000 से ज्यादा कार
आईईए ने विश्व ऊर्जा परिदृश्य, 2024 में कहा कि 2035 तक तेल और गैस से लेकर कोयला, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा तक सभी प्रकार की ऊर्जा की मांग में वृद्धि होने का अनुमान है. इससे यह वैश्विक स्तर पर ऊर्जा मांग के लिए विकास का इंजन बन जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने कहा है कि अगले दस साल में भारत हर दिन 12,000 से अधिक कारें जोड़ेगा, दक्षिण अफ्रीका में निर्मित जगह के बराबर तैयार जगह का विस्तार करेगा और इसके एयर कंडीशनर पूरे मेक्सिको में बिजली खपत की तुलना में अधिक बिजली की खपत करेंगे. आईईए ने विश्व ऊर्जा परिदृश्य, 2024 में कहा कि 2035 तक तेल और गैस से लेकर कोयला, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा तक सभी प्रकार की ऊर्जा की मांग में वृद्धि होने का अनुमान है. इससे यह वैश्विक स्तर पर ऊर्जा मांग के लिए विकास का इंजन बन जाएगा. दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कच्चा तेल उपभोक्ता और आयातक देश भारत में 2035 तक तेल की मांग लगभग 20 लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ जाएगी और यह दुनिया में तेल की मांग में वृद्धि का मुख्य स्रोत बन जाएगा.
2028 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
आईईए के अनुमान के अनुसार, भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. यह उत्पादन में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2023 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था था. भारत 2023 में चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया. इसकी प्रजनन दर, प्रतिस्थापन स्तर से नीचे आ गई.
हर दिन दौड़ेंगी 12000 से ज्यादा कार
आईईए ने कहा कि जनसंख्या का आकार और सभी क्षेत्रों से बढ़ती मांग बढ़ने का मतलब है कि अगले दशक में भारत में किसी भी अन्य देश की तुलना में ऊर्जा मांग में वृद्धि अधिक होने का अनुमान है. घोषित नीति परिदृश्य (एसटीईपीएस) के आधार पर भारत 2035 तक अपनी सड़कों पर हर दिन 12,000 से अधिक कारें जोड़ने की राह पर है. निर्मित स्थान में सालाना एक अरब वर्गमीटर से अधिक की वृद्धि होने वाली है. यह दक्षिण अफ्रीका में वर्तमान में कुल निर्मित क्षेत्र से अधिक है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आईईए के अनुसार, 2035 तक लोहा और इस्पात उत्पादन 70 प्रतिशत बढ़ने के रास्ते पर है. सीमेंट उत्पादन में लगभग 55 प्रतिशत की वृद्धि तय है और एयर कंडीशनर का स्टॉक 4.5 गुना से अधिक बढ़ने का अनुमान है, जिसके परिणामस्वरूप 2035 में एयर कंडीशनर से बिजली की मांग उस समय मेक्सिको की कुल अपेक्षित बिजली खपत से अधिक होगी. देश में 2035 तक तेल की मांग बढ़कर 71 लाख बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) हो जाने का अनुमान है, जो अभी 52 लाख बीपीडी है.
कोयला उत्पादन घटेगा
कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदलने की रिफाइनरियों की क्षमता 2035 तक 58 लाख बीपीडी से बढ़कर 71 लाख बीपीडी हो जाएगी. प्राकृतिक गैस की मांग 2050 में 64 अरब घनमीटर से बढ़कर 172 अरब घनमीटर हो जाएगी. हालांकि, कोयला उत्पादन 2023 में 72.1 करोड़ टन से घटकर 2050 में 64.5 करोड़ टन रह जाने का अनुमान है.
आईईए के अनुसार, 2035 तक भारत में कुल ऊर्जा मांग में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है और बिजली उत्पादन क्षमता उस समय तक लगभग तीन गुना होकर 1,400 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) हो जाएगी. आने वाले दशकों में कोयला भारत में ऊर्जा स्रोतों में एक मजबूत स्थिति बनाये रखेगा. शुद्ध रूप से यानी पुराने पड़ चुके कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को हटाते हुए 2030 तक लगभग 60 गीगावाट कोयला आधारित क्षमता जोड़े जाने का अनुमान है. वहीं कोयले से बिजली उत्पादन 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की संभावना है.
07:04 PM IST