Ind-Pak का मैच ना हो जाए मिस? कार की इन्फोटेन्मेंट सिस्टम को इस तरह बनाएं TV
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई तरह के इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलते हैं, जो मिरर और स्क्रीन कास्ट के फीचर के साथ आते हैं. ये एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करते हैं. इस फीचर की मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन को कास्ट कर सकते हैं.
14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप का महामुकाबला होने वाला है. 14 अक्टूबर को मैच है इंडिया और पाकिस्तान का और पूरे देश की नजर इसी मैच पर सबसे ज्यादा रहने वाली है. लेकिन अगर किसी कारणवश आप उस समय कार में ट्रैवल कर रहे हो और मैच मिस हो जाए तो ऐसे में एक गैजेट आपके बड़े काम आ सकता है. अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं तो मार्केट में एक ऐसा इन्फोटेन्मेंट सिस्टम उपलब्ध है जो TV का काम कर सकता है. यहां हम आपको ऐसे इन्फोटेन्मेंट सिस्टम के बारे में बता रहे हैं, जो 9 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और इस स्क्रीन को स्मार्टफोन से मिरर या कास्ट किया जा सकता है. ऐसा करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन पर चल रहे मैच को उस इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं.
अमेजॉन समेत कई साइट्स पर है उपलब्ध
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई तरह के इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलते हैं, जो मिरर और स्क्रीन कास्ट के फीचर के साथ आते हैं. ये एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करते हैं. इस फीचर की मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन को कास्ट कर सकते हैं और अपनी कार में ही इंडिया-पाकिस्तान का मैच लाइव देख सकते हैं.
5000 रुपए से शुरू होती है कीमत
कीमत की बात करें तो इन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम की कीमत 5000 रुपए से शुरू हो जाती है और अलग-अलग फीचर के साथ इन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है. मैच देखना है और ट्रैवल भी करना है तो इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि ये एक तरह से डिस्ट्रैक्शन भी हो सकता है, क्योंकि कार चलाते समय में ड्राइवर का ध्यान सिर्फ रोड पर होना जरूरी है.
कब-कहां देख सकते हैं लाइव मैच
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारत पाक विश्वकप महामुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच में भारत बनाम पाक का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा. वहीं, दोपहर दो बजे मैच शुरू होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:43 PM IST