‘कुछ लाख शादियों’ से कैसे हो रहा मारुति का फायदा, जानिए शादी को लेकर किस वजह से खुश है कंपनी
रिकॉर्ड बिक्री वाले अक्टूबर माह के पीछे छूटने के बाद अब देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) नवंबर में ‘कुछ लाख शादियों’ के बूते अपनी वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने की उम्मीद कर रही है.
अक्टूबर के महीने में कार कंपनी मारुति की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी. अब कंपनी नवंबर में ‘कुछ लाख शादियों’ के बूते अपनी सेल्स में रफ्तार को कायम रखने की उम्मीद कर रही है. इस बारे में जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. मारुति ने पिछले महीने 2,02,402 वाहनों की रिटेल सेल दर्ज की. बता दें कि यह किसी भी साल में अक्टूबर में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है, जो त्योहारी मांग की वजह से रही. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर, 2020 में कंपनी ने 1,91,476 गाड़ियां बेची थीं.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने भाषा से इसे लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि देशभर में नवंबर के महीने में ‘कुछ लाख’ शादियां होने वाली हैं. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि इससे हमें अपनी सेल्स में भी अच्छी बढ़त मिलेगी.’’
पार्थो ने कहा, ‘‘हमें वास्तव में देखना होगा, लेकिन हमें लगता है कि इस बार नवंबर के महीने में काफी संख्या में शादियां हैं. शादियों के लिए दिनों की संख्या लगभग 11 या 12 दिन है जो अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.’’ त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री के बाद मारुति को चालू वित्त वर्ष में 4-5 प्रतिशत की वृद्धि के अपने अनुमान के हासिल होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बनर्जी ने कहा, ‘‘अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में खुदरा बिक्री के मामले में हमारी वृद्धि लगभग चार प्रतिशत रही है. अक्टूबर में हमारी वृद्धि 22.4 प्रतिशत है. इस साल की शुरुआत में हमने चार से पांच प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था. मेरा मानना है कि हमारी वृद्धि इसी के अनुरूप रहेगी.’’
बनर्जी ने कहा कि अक्टूबर में अच्छी बिक्री की वजह से कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क में भंडारण के स्तर को कम करने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि हमने अपने नेटवर्क स्टॉक में 40,000 से अधिक इकाइयों की कमी की है. अब हमारा नेटवर्क स्टॉक लगभग एक महीने का है.
रियायतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दर क्षेत्र और बाजार दर बाजार अलग होता है. यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी जनवरी में मूल्य वृद्धि की योजना बना रही है, बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारी वित्त टीम इसकी समीक्षा कर रही है और मेरे लिए इसपर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा.’’
(भाषा से इनपुट के साथ)
12:13 PM IST