Hyundai को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ जाएगी टाटा मोटर्स! सेल्स के मामले में मारुति को मिला झटका
Hyundai Vs Tata Motors Vs Maruti Suzuki Sales: Hyundai India की भी सेल्स बढ़ी है लेकिन मई का महीना मारुति सुजुकी के लिए अच्छा नहीं रहा. मई में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है.
Hyundai Vs Tata Motors Vs Maruti Suzuki Sales: जून का महीना शुरू हो गया है और ऑटो कंपनियों ने मई महीने के लिए सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स और ह्युंदै मोटर्स के बीच सेल्स के मामले में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. टाटा मोटर्स की सेल्स में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. हालांकि Hyundai India की भी सेल्स बढ़ी है लेकिन मई का महीना मारुति सुजुकी के लिए अच्छा नहीं रहा. मई में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री घटी है लेकिन टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स सेल्स में उछाल है. साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी सेल्स बढ़ी है.
Tata Motors की बिक्री बढ़ी
टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है. पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 इकाई रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 इकाई थी. कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी मई में दो प्रतिशत बढ़कर 29,691 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 28,989 यूनिट्स थी.
Maruti Suzuki को झटका
कंपनी की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई रही है. एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी.
छोटी कार की सेल्स घटी
TRENDING NOW
कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,236 इकाई थी. कॉम्पेक्ट कारों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की बिक्री भी मई में घटकर 68,206 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 71,419 इकाई थी. बहुपयोगी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 इकाई हो गई, जो मई, 2023 में 46,243 इकाई थी.
Hyundai Motors India की बढ़ी सेल्स
टाटा मोटर्स के अलावा ह्यूंदै मोटर्स इंडिया की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है. मई में ह्युंदै सेल्स 63,551 यूनिट्स की रही. इसमें घरेलू बिक्री 49,151 यूनिट्स थी और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 14,400 यूनिट्स है. पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में कंपनी की सेल्स में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है.
11:31 AM IST