भारत के इस पड़ोसी देश में होगा Hyundai Venue का प्रोडक्शन, हर साल तैयार होंगी 5000 यूनिट्स
Hyundai Venue Production: कंपनी ने बताया कि इसके लिए नेपाल में स्थित लक्ष्मी ग्रुप के साथ कंपनी ने करार किया है. इस करार के तहत कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का प्रोडक्शन नेपाल में ही घरेलू स्तर पर करेगी.
Hyundai Venue Production: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदै (Hyundai) की दमदार और पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का प्रोडक्शन अब नेपाल में होगा. कंपनी ने बताया कि इसके लिए नेपाल में स्थित लक्ष्मी ग्रुप के साथ कंपनी ने करार किया है. इस करार के तहत कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का प्रोडक्शन नेपाल में ही घरेलू स्तर पर करेगी. कंपनी ने बताया कि नेपाल में स्थित इस प्लांट के तहत कंपनी के पास हर साल 5000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की क्षमता है.
नेपाल के लोगों को मिलेगा फायदा
ह्युंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Unsoo Kim ने एक बयान में कहा कि इस प्लांट में घरेलू स्तर पर असेंबल होने वाली वेन्यू पहली कार है. उन्होंने आगे कहा कि इस मौके पर वो नेपाल के लोगों को बहुत बधाई देते हैं.
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कंपनी नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल का धन्यवाद करते हैं. साथ में नेपाल सरकार का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस प्लांट को तैयार करने के लिए सपोर्ट दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम नेपाल सरकार की प्रोत्साहित नीतियों और इन्सेंटिव्स की आशा करते हैं.
लक्ष्मी ग्रुप तैयार करेगी कार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि ह्युंदै ने नेपाल स्थित लक्ष्मी ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है. Hyundai Venue की असेंबली के लिए इस प्लांट को चुना गया है. नेपाल का लक्ष्मी ग्रुप देश में कार को मैन्युफैक्चर करेगा और बेचेगा. इसके अलावा ह्यूंदै मोटर कॉरपोरेशन और ह्युंदै मोटर इंडिया की ओर से प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता रहेगा.
Venue का एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट किया लॉन्च
मार्च में कंपनी ने Hyundai Venue Executive Turbo वेरिएंट को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार में 1 लीटर का टर्बो इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम है. एक्सटीरियर में Executive का एंबलेम मिल रहा है.
04:10 PM IST