नए कलर के साथ पेश हुई ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी; 631 km की रेंज और घंटेभर में पूरी हो जाती है चार्ज
Hyundai IONIQ 5 New Color Launched in India: कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से ये जानकारी दी. इसके नए कलर की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. बता दें कि ये कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है.
Hyundai IONIQ 5 New Color Launched in India: साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी पॉपुलर क्रॉसओवर एसयूवी को एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. कंपनी की मोस्ट पॉपुलर IONIQ 5 जो कि सिंगल वेरिएंट के साथ भारत में उपलब्ध है, इस कार को कंपनी ने नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से ये जानकारी दी. इसके नए कलर की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. बता दें कि ये कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है और अभी तक देश मं 1400 से ज्यादा लोग इस कार को खरीद चुके हैं. अब कंपनी के पास कुल 4 कलर ऑप्शन हो गए हैं. इससे पहले ये कार व्हाइट, मैट गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
टाइटन ग्रे कलर में कार हुई पेश
कंपनी ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी IONIQ 5 को टाइटन ग्रे कलर में पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर कलर को भी अपडेट किया है और नया कलर पेश किया है. कंपनी ने इंटीरियर को ओब्सिडियन ब्लैककलर के साथ पेश किया है. अब ग्राहकों के पास इस कार को खरीदने के लिए कई कलर ऑप्शन्स हैं.
Introducing the captivating Titan Grey colour on the Hyundai IONIQ 5, a color as bold as the performance it embodies. Step into luxury, power your world.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) April 8, 2024
To know more, visit: https://t.co/c2CwJmSwyF #Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiIONIQ5 #IONIQ5 #Poweryourworld #ILoveHyundai pic.twitter.com/r2GaaqmPen
सिंगल चार्ज पर 631 km की रेंज
ये कार सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज देती है. कार में 72.6 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है और ये कार सिंगल वेरिएंट के साथ भारत में आती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है. बता दें कि आने वाले समय में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द लॉन्च होगा. हालांकि ग्लोबल स्तर पर पहले ही ये कार भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है, अब भारत में आने का इंतजार है. इस नए कलर वेरिएंट में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने कार के पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं किया है.
1400 खुश कस्टमर के पास है ये कार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये कार कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये कार भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई थी. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये कार 72.6 Kw की बैटरी पैक के साथ आती है, जो 217 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. कार में लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैटरी मिलती है.
ये कार रियर व्हील ड्राइव (RWD) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. कार में चार्जिंग के लिए 2 चार्जिंग ऑप्शन्स दिए गए हैं. पहला 11 kw का एसी चार्जर मिलता है, जो फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लेता है. इसके अलावा 50 Kw DC चार्जर मिलता है 10-80 फीसदी चार्ज होने में एक घंटे का समय लेता है.
11:53 AM IST