Hyundai Exter में मिलेंगे इतने फीचर्स कि देखते ही आएगा दिल, 8 इंच का टचस्क्रीन समेत बहुत कुछ, देखें लिस्ट
Hyundai Exter Interior: Hyundai Exter में काफी फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जो आपके दिल को जीत लेंगे. मतलब कीमत का खुलासा होते ही इस कार को खरीदने का मन करेगा. बता दें कि ये कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी है, जो 10 जुलाई को लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग को शुरू कर दिया है.
Hyundai Exter में मिल रहे हैं इतने सारे फीचर्स
Hyundai Exter में मिल रहे हैं इतने सारे फीचर्स
Hyundai Exter Interior: जुलाई में ह्युंदई अपनी दमदार एंट्री-लेवल SUV, Hyundai Exter को लॉन्च करने वाली है. ये कार सीधे तौर पर Tata Punchको टक्कर देगी. कंपनी ने इस कार को लेकर लगातार कोई ना कोई अपडेट जारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने बताया था कि यूथ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को इस कार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. लेकिन कंपनी ने Exter के इंटीरियर को लेकर कुछ नए और ताजा फोटो जारी किए हैं. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से नए फोटो जारी किए हैं, जिसमें पता चल रहा है कि Hyundai Exter में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा Hyundai Exter में काफी फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जो आपके दिल को जीत लेंगे. मतलब कीमत का खुलासा होते ही इस कार को खरीदने का मन करेगा. बता दें कि ये कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी है, जो 10 जुलाई को लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग को शुरू कर दिया है.
Hyundai Exter में मिलेगा ये सब
कंपनी का कहना है कि ये कार यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और इसमें ऐसे ही दमदार फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी. Hyundai Exter में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसमें डिजिटल कलस्टर भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jimny लॉन्च होते ही महिंद्रा ने खेला बड़ा दांव! Thar पर दिया ऑफर, कस्टमर्स को दे रहा इतना बड़ा कैश डिस्काउंट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें यूथफुल इंटीरियर दिया गया है. काफी ज्यादा Legroom दिया गया है. इसके अलावा स्पोर्टी सेमी लैदरेट सीट दी गई हैं और काफी ज्यादा स्पेशियस इंटीरियर दिया गया है. ये कार देश की पहली सब 4-मीटर SUV है, जो 6 एयरबैग्स के साथ आती है. इस कार में ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइज के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार को 5 ट्रिम्स में लॉन्च करने वाली है और पांचों ट्रिम्स में ये फीचर दिया जाएगा.
Hyundai Exter में मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ
Hyundai Exter में 2 दमदार फीचर्स और मिलने वाले हैं. एक तो इसमें छोटे साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी, जो कि वॉयस कमांड पर चलेगी. इसके अलावा Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा. ये डैशकैम फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा.
ये भी पढ़ें: Tata Motors की इन कार पर मिल रहा है ₹45000 तक का Discount, 30 June तक वैलिड है ऑफर
डैशकैम में 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और स्मार्टफोन बेस्ड कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा. डैशकैम में मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ को पेश किया है. डैशकैम के जरिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST