Honda e-bike: होंडा की भी आएगी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी, फ्लैक्स फ्यूल वाली गाड़ियों की भी है तैयारी
कंपनी 2025 तक अलग-अलग सेगमेंट की 10 नई टू-व्हीलर लॉन्च करेगी. इसके अलावा 2023 तक भारत में फ्लैक्स फ्यूल मोटरसाइकल लॉन्च करने की योजना है.
टू-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज की कंपनी होंडा (Honda) टू-व्हीलर कारोबार का इलेक्ट्रिफिकेशन करने जा रही है. कंपनी 2025 तक अलग-अलग सेगमेंट की 10 या उससे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी. इसमें स्कूटर, मोटरसाइकल, स्ट्रीट बाइक शामिल हैं. इलेक्ट्रिफिकेशन के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की सालाना बिक्री बढ़ाना चाहती है. इसे अगले 5 साल में करीब 10 लाख करना का लक्ष्य है. साथ ही 2030 तक ग्लोबल सेल्स में करीब 15 हिस्सेदारी हासिल करने की योजना है. इसके अलावा होंडा भारत में 2023 तक भारत फ्लैक्स फ्यूल मोटरसाइकल को भी लॉन्च करने वाली है.
2025 तक लॉन्च होंगे सभी मॉडल
होंडा की नई इलेक्ट्रिफिकेशन की योजना में सबसे पहले 2 इलेक्ट्रिक कम्यूटर मॉडल 2024 से 2025 के बीच लॉन्च होगा, इलेक्ट्रिक मोपेड और बाइसाइकल की पांच नए मॉडल 2024 तक लॉन्च होंगे और फिर तीन नए फन ईवी लॉन्च होंगी, जो 2024 से 2025 के बीच आएंगी. एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि इनकी कीमतें ज्यादा महंगी नहीं होगी. हाल ही में होंडा ने थाइलैंड पोस्ट कंपनी लि. के साथ टाइ-अप का एलान किया है. दोनों मिलकर थाइलैंड में Benly e electric moped बनाएंगे. होंडा के जरिए Benly e को Honda Mobile Power Pack (MPP) स्वेपेबल बैट्री तकनीकी मिलेगी.
भारत में फ्लैक्स-फ्यूल मॉडल लॉन्च की योजना
भारत में होंडा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के अलावा फ्लैक्स-फ्यूल मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. भारत में होंडा की पहली फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल 2023 तक आएगी. इस गाड़ी में 20 फीसदी एथेनॉल फ्यूल इस्तेमाल होगी. होंडा ने कहा कि 2025 तक कंपनी 100 फीसदी फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल लॉन्च करेगी. इस समय भारत में इथेनॉल फ्यूल का उपयोग करीब 10 फीसदी हो रही है. सरकार की योजना है कि 2023 तक इथेलॉल का इस्तेमाल बढ़ाकर 20 फीसदी करना है. बता दें कि फ्लैक्स फ्यूल इंजन एक तरह से इंटरनल कंबस्शन इंजन ही होता है, जो एक से ज्यादा टाइप के फ्यूल से चल सकता है. इसमें पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल और मिथेनॉल का मिक्सचर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
04:00 PM IST