Honda Elevate: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में उड़ाएगी इन दिग्गजों की नींद, चेक कर लें एक्स-शोरूम कीमत
Honda Elevate Compact SUV: जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuku Grand Vitara हैं. ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं.
Honda Elevate Compact SUV: 6 जून को कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी होंडा अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट SUV, Honda Elevate का वर्ल्ड प्रीमियर करने वाली है. इस दौरान कंपनी पहली बार इस एसयूवी को वर्ल्डवाइड अनवील करेगी, यानी कि 6 जून को पता चलेगा कि Honda Elevate में क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं. पहली बार अनवील होगी, तभी इस कार का फुल एक्सटीरियर देखने को मिलेगा. हालांकि हाल ही में कंपनी ने इस कार को हल्की सी झलक पेश की थी, जिसमें पता चलता है कि इस कार में सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड ORVMs समेत कई फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा इस कार के रियर साइड में LED स्ट्रिप दिखेगी, जो Elevate Badging के साथ टेल लाइट्स को कनेक्ट करती है. ये गाड़ी मार्केट में मौजूद जिन गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी, उसमें बड़ी-बड़ी कार के नाम शामिल हैं.
इन गाड़ियों से होगा सीधा मुकाबला
जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuku Grand Vitara हैं. ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं. यहां आप इन कार की एक्स-शोरूम कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
- Hyundai Creta - ₹10.87 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत)
- Kia Seltos - ₹10.89 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत)
- Grand Vitara - ₹10.70 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत)
ये भी पढ़ें: MG Comet EV की करा ली है बुकिंग? इस तारीख से शुरू हो रही है डिलिवरी, ₹519 में देगी 1000km की रेंज
Honda Elevate की संभावित कीमत
TRENDING NOW
ऐसा माना जा रहा है कि होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 10.5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है. बता दें कि Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख और 19.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके अलावा Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख और 19.95 लाख रुपए के बीच है. वहीं Kia Seltos की कीमत 10.89 लाख और 19.65 लाख रुपए के बीच है. बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Honda Elevate में संभावित इंजन
कंपनी ने अभी तक इस कार में दिए जाने वाले इंजन को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन Honda City की नई जनरेशन को भी पावर देता है. ये इंजन 120 पीएस का पावर जनरेट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:51 PM IST