HERO MotoCorp की Electric Bike अगले साल होगी लॉन्च, कंपनी कर रही है जोरदार तैयारी
Hero MotoCorp Electric Bike: कंपनी खुद का प्रोडक्ट तैयार करने के लिए जयपुर (राजस्थान) और सटीफंसकिरचेन (जर्मनी) स्थित अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्रों का इस्तेमाल कर रही है.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ताइवान की गोगोरो इंक के साथ गठजोड़ किया है. (PTI)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ताइवान की गोगोरो इंक के साथ गठजोड़ किया है. (PTI)
Hero MotoCorp Electric Bike: टू व्हीलर बनाने वाली देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अगले साल इलेक्ट्रिक मॉडल (Electric Bike) पेश करने और इस सेगमेंट (Hero MotoCorp electric bike) में उतरने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र को लेकर उत्साहित है. इसके लिए वह अपने खुद का प्रोडक्ट तैयार करने के लिए जयपुर (राजस्थान) और सटीफंसकिरचेन (जर्मनी) स्थित अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्रों का इस्तेमाल कर रही है.
खबर के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ताइवान की गोगोरो इंक के साथ गठजोड़ किया है. यह भागीदारी ताइवान की कंपनी की बैटरी अदला-बदली व्यवस्था को भारत लाने के लिए है. इस भागीदारी के तहत दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने में सहयोग का भी फैसला किया है.
खुद का प्रोडक्ट ला सकती है हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp can bring its own product)
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि हम 2021-22 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने का प्रयास कर रहे हैं. आपको इस मामले में कई गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हम खुद का प्रोडक्ट लाएंगे या अदला बदली वाला उत्पाद या गोगोरो के साथ मिलकर प्रोडक्ट ला सकते हैं. इस क्षेत्र के उपयोग को लेकर दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी पहले ही बेंगलुरु की ईवी (Electric vehicle) स्टार्टअप अथर एनर्जी में निवेश कर चुकी है. यह कंपनी पहले ही बाजार में प्रोडक्ट ला चुकी है.
TRENDING NOW
प्रोडक्ट विकसित करने पर चल रहा काम (Ongoing work on product development)
इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में कंपनी की रणनीति के बारे में गुप्ता ने कहा कि कंपनी के जर्मनी और जयपुर स्थित अनुसंधान और विकास केंद्र नियत चार्जिंग प्रणाली पर आधारित प्रोडक्ट विकसित करने के काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ गोगोरो (Gogoro) भागीदारी के तहत हम अदला-बदली व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं.
दोनों कंपनियां एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगी (The two companies will work closely with each other)
गुप्ता ने कहा कि हमारा विचार है कि दोनों कंपनियां एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगी. मांग और उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं को देखते हुए, हमारा अपना कार्यक्रम स्थिर चार्जिंग पर आधारित होगा और गोगोरा के साथ हम अदला-बदली मॉडल पर काम करेंगे. इससे हम दोनों क्षेत्रों में काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ताइवान की कंपनी के साथ गठजोड़ से कंपनी को अपना उत्पाद तैयार करने में मदद मिली है.
गोगोरो के पास टेक्नोलॉजी (Technology nearby Gogoro)
गुप्ता के मुताबिक, अदला-बदली प्रणाली के नजरिये से गोगोरो के पास टेक्नोलॉजी है. उन्हें पता है कि यह कैसे काम करती है और ताइवान में इस पर काफी काम हो रहा है. इससे हमें तेजी से कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं के लिये समयसीमा अगला कैलेंडर साल है. एक सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा कि महामारी से कंपनी के उत्पाद पेश करने की योजना पर असर नहीं पड़ा है. नए उत्पादों को लेकर हमारी जो भी योजनाएं हैं, वह सभी समय के मुताबिक चल रही हैं. हीरो मोटो कॉर्प ने वित्त वर्ष 2020-21 में 58 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:58 PM IST