कभी 2 रुपये का था शेयर, 3200% का दिया रिटर्न; आज ऑर्डर मिलते ही दौड़ा निवेशकों का फेवरेट स्टॉक
Suzlon Share Price: निवेशकों के फेवरेट इस स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी नजर आई है. कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है, जिसके चलते इसके शेयरों में आज 4% की तेजी नजर आई.
Suzlon Share Price: रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की जानाी-मानी कंपनी Suzlon Energy का शेयर एक बार फिर फोकस में है. निवेशकों के फेवरेट इस स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी नजर आई है. कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है, जिसके चलते इसके शेयरों में आज 4% की तेजी नजर आई. शेयर कल की क्लोजिंग पर 65.40 रुपये पर बंद हुआ था, इसमें आज 4.6% की तेजी आई और ये 68.43 के इंट्राडे हाई पर गया.
Suzlon को मिला नया ऑर्डर
दरअसल, सुजलॉन ग्रुप को Jindal Renewables से 302 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. समूह को कर्नाटक में जिंदल रिन्यूएबल्स से 302.4 मेगावाट की अतिरिक्त पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. सुजलॉन को अक्टूबर में भी जिंदल रिन्यूएबल्स पावर से 400 मेगावाट पवन ऊर्जा का ठेका मिला था.
समूह ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘ सुजलॉन और जिंदल रिन्यूएबल्स की अनुषंगी कंपनी जेएसपी ग्रीन विंड1 ने कर्नाटक के कोप्पल क्षेत्र में अतिरिक्त 302.4 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है.’’ सुजलॉन समूह के वाइस-चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘ यह सहयोग हमारे संयुक्त हरित इस्पात अभियान को आगे बढ़ाएगा, साथ ही 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से 50 प्रतिशत बिजली प्राप्त करने के भारत के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगा."
Suzlon Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Suzlon Share के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, हालांकि, ये निवेशकों के टॉप फेवरेट स्टॉक्स में से एक है. पिछले 5 दिनों में शेयर 4 फीसदी चढ़ा है. वहीं, छह महीनों में इसमें 43% की तजी आई है. शेयर इस साल अभी तक 76% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 1 साल में इसने 70% की तेजी दिखाई है. आज से 5 साल पहले 4 दिसंबर, 2019 में Suzlon के एक शेयर का भाव 2 रुपये था, उसके बाद से अभी तक शेयर 3200% से ज्यादा चढ़ चुका है. इस साल शेयर 86.04 रुपये के हाई पर पहुंचा था. Suzlon Energy हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी है. इसका कुल मार्केट कैप 92,412 करोड़ का है.
04:13 PM IST