Suzlon Energy: 18 महीनों में 900% रिटर्न देने वाले शेयर में तूफानी तेजी, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर
Suzlon Energy Ltd. के शेयरों ने सबको हैरान कर रखा है. इस स्टॉक में लगातार 3 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. बुधवार (11 सितंबर) को बाजार खुलने के बाद शेयरों में 5% की तेजी आई और स्टॉक 81.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि इसके 52 हफ्तों के हाई 84.40 रुपये से थोड़ी दूर है.
Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी दिख रही है. खासकर, Suzlon Energy Ltd. के शेयरों ने सबको हैरान कर रखा है. इस स्टॉक में लगातार 3 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. बुधवार (11 सितंबर) को बाजार खुलने के बाद शेयरों में 5% की तेजी आई और स्टॉक 81.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि इसके 52 हफ्तों के हाई 84.40 रुपये से थोड़ी दूर है. शेयर में लगातार 3 दिनों से तेजी दर्ज की जा रही है.
इस तेजी के पीछे दो वजहें मानी जा रही हैं. पहला इसे ब्रोकरेज फर्म की ओर से Overweight की रेटिंग मिली है, दूसरा कंपनी ने बताया कि उसे NTPC Green Energy Limited से 1,166 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा ठेका मिला है. इस खबर के बाद ही शेयर में तीन दिनों से तेजी दर्ज हो रही है.
कंपनी का ऑर्डरबुक बढ़ा
कंपनी बयान के अनुसार, सुजलॉन गुजरात में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी) की दो परियोजनाओं और इंडियनऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एनजीईएल की एक समूह कंपनी) की एक परियोजना में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर तथा 3.15 मेगावाट की निर्धारित क्षमता वाले एस144 के कुल 370 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगी. इस ठेके के साथ सुजलॉन की ऑर्डर बुक तीन सितंबर 2024 तक करीब 5 गीगावाट हो गई है, जोकि इसके लिए बड़ा ट्रिगर है.
Suzlon Energy को मिली Overweight की रेटिंग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इस स्टॉक पर अपनी Overweight की रेटिंग को दोहराया था, हालांकि उनकी ओर से टारगेट 73.4 रुपये ही है, जिससे स्टॉक आगे निकल चुका है. लेकिन ओवरवेट की रेटिंग, मजबूत ऑर्डरबुक के चलते सुजलॉन अभी निवेशकों के फेवरेट स्टॉक्स में से एक बना हुआ है.
Suzlon Share Price History
सुजलॉन के शेयरों (Suzlon Stock Price) का प्रदर्शन दिखा है. शेयर ने पिछले 18 महीनों में 900% यानी 9 गुना का रिटर्न दिया है. यानी पिछले साल मार्च-अप्रैल के दौरान इसकी कीमत 8 से 9 रुपये के रेंज में थी, लेकिन यहां से स्टॉक ने लगातार चढ़ाई की और पिछले 18 महीनों में 900% चढ़ा है. 1 साल में निवेशकों को 241% का रिटर्न मिला है. इस साल अभी तक 112% की तो वहीं, पिछले 6 महीनों में ये 108% की तेजी देख चुका है.
12:10 PM IST