Dormant Bank Account को कैसे कराएं Active? यहां जानिए SBI समेत इन 4 बैंकों की प्रोसेस
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने निष्क्रिय खातों (Dormant Accounts) को सक्रिय करने की अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. अगर आपका भी खाता डॉरमेंट हो चुका है तो आइए जानते हैं कैसे डॉरमेंट खाते को एक्टिव किया जाता है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने निष्क्रिय खातों (Dormant Accounts) को सक्रिय करने की अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. बता दें कि किसी बचत या चालू खाते को तब निष्क्रिय माना जाता है, जब ग्राहक ने दो साल से अधिक समय तक खाते में कोई लेन-देन नहीं किया हो. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार आपको किसी भी निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. अगर आपका भी खाता डॉरमेंट हो चुका है तो आइए जानते हैं कैसे डॉरमेंट खाते को एक्टिव किया जाता है.
SBI के खाते को कैसे करें सक्रिय?
ग्राहक को सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की किसी ब्रांच में अपने लेटेस्ट केवाईसी डॉक्युमेंट लेकर जाना होगा. वहां ब्रांच में आपको अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए रिक्वेस्ट देनी होगी. ब्रांच की तरफ से आपके केवाई दस्तावेज देखने के बाद आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. ग्राहकों को बैंक की तरफ से एसएमएस या ईमेल के जरिए अकाउंट के एक्टिव होने की जानकारी भेज दी जाएगी. बता दें कि बैंक की तरफ से किसी भी अकाउंट को एक्टिव करने की रिक्वेस्ट 3 वर्किंग डे में प्रोसेस कर दी जाती है.
HDFC Bank का खाता ऐसे करें एक्टिवेट
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपको खाता एक्टिवेट करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा. वहां आपको एक लिखित एप्लिकेशन देनी होगी, जिस पर आपको हस्ताक्षर भी करने होंगे. साथ ही खुद से अटेस्ट किया हुआ पहचान और पते का सबूत भी देना होगा. इसके बाद आप अपने खाते में जैसे ही कोई ट्रांजेक्शन करेंगे, वह फिर से एक्टिवेट हो जाएगा.
IDFC FIRST Bank के ग्राहक ऐसे करें एक्टिवेट
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
आपको IDFC FIRST Bank के खाते को एक्टिव करने के लिए भी बैंक की ब्रांच में विजिट ही करना होगा. वहां जाकर आपको खाता एक्टिव कराने के लिए एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. अगर आपका खाता ज्वाइंट अकाउंट है तो सभी अकाउंटहोल्डर्स के साइन की जरूरत होगी. इसके साथ ही आपके एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और पहचान के सबूत से जुड़े डॉक्युमेंट को केवाईसी की तरह सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको कम से कम एक फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करना होगा, जिसके बाद खाता दोबारा शुरू हो जाएगा.
PNB का निष्क्रिय अकाउंट ऐसे होगा एक्टिवेट
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के अनुसार आपको खाता एक्टिव करवाने के लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा. वहां आपका अकाउंट एक्टिव करने की रिक्वेट देनी होगी. साथ ही आपको केवाईसी डॉक्युमेंट भी देने होंगे. ग्राहक को अकाउंट एक्टिवेशन के वक्त खाते में कम से कम 100 रुपये जमा भी करने होंगे. ग्राहक से केवाईसी के लिए आधार कार्ड की जानकारी भी ली जाएगी.
06:11 PM IST