मार्केट में आ गए और भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत- ₹55,555 से शुरू, सिंगल चार्ज पर 110km की रेंज
GT Force Electric Scooter Launched: एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने मार्केट में अपने स्कूटर की एक रेंज लॉन्च की है. ईवी बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) ने एक साथ 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं.
GT Force Electric Scooter Launched: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. ओला और एथर एनर्जी जैसी मजबूत पकड़ बना चुकी कंपनियों के अलावा भी कई छोटी-मोटी कंपनियां इस सेगमेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसी सिलसिले में एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने मार्केट में अपने स्कूटर की एक रेंज लॉन्च की है. ईवी बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) ने एक साथ 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने हाई और लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक रेंज पेश की है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,555 रुपए है.
कंपनी ने पेश किए 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
जीटी फोर्स (GT Force) ने हाई और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की अपनी नई रेंज लॉन्च किए हैं. इन नए स्कूटरों की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत ₹55,555 से ₹84,555 के बीच है. कंपनी ने चार नए मॉडल जीटी विगास (GT Vegas), जीटी राइड प्लस (GT Ryd Plus), जीटी वन प्लस प्रो (GT Oneplus Pro) और जीटी ड्राइव प्रो (GT Drive Pro) लॉन्च किए हैं.
खास इन लोगों के लिए तैयार किए स्कूटर
यह नई रेंज कॉलेज स्टूडेंट्स, ऑफिस जाने वालों और फ्रीलांस काम करने वालों सहित सभी लोगों के लिए बनाई गई है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर स्टाइलिश होने के साथ-साथ दमदार परफॉरमेंस और पर्यावरण के अनुकूल भी हैं.
GT Vegas की खास बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत 55,555 रुपए है. इसमें 1.5 kwh का बैटरी पैक मिलता है. ये स्कूटर बड़े आराम से 4-5 घंटे में चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 70 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है. स्कूटर पर 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी है.
GT Ryd Plus में क्या है खास?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी लगी है. ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 95 किमी तक चल सकता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है और लोड कैपेसिटी 160 किलो है. ये स्कूटर स्टाइलिश स्कूटर तीन कलर्स - ब्लू, सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध है. इसकी कीमत 65,555 रुपए है और स्कूटर पर 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी है.
GT One Plus Pro क्यों खरीदें?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 76,555 रुपए है और ये भी तीन कलर ब्लैक, ब्लू और ग्रे में उपलब्ध है. ये स्कूटर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है और इसकी लोड कैपेसिटी 180 किलो है. ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किमी तक चल सकता है और इसकी लीथियम ऑयन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है.
GT Drive Pro
ये पूरी रेंज का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84,555 रुपए है. ये ब्लू, व्हाइट, रेड और ब्राउन कलर में आता है. इसमें दमदार BLDC मोटर और 2.5 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी लगी है. ये स्कूटर 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 110 किमी की रेंज के साथ बेहतरीन रफ्तार और भरोसेमंद परफॉरमेंस देता है. इसकी लोड कैपेसिटी 180 किलो है.
इन फीचर्स से भी लैस
ऊपर बताए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अलावा जीटी फोर्स के इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कई अन्य खूबियां भी हैं. इन स्कूटरों में 12-इंच के टायर (वेगास मॉडल को छोड़कर), बड़ा बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और 5 साल या 60,000 किलोमीटर की शानदार वारंटी के साथ LFP बैटरी दी गई हैं.
01:13 PM IST