₹75000 से भी कम कीमत में घर लाएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 100 km की रेंज, एडवांस फीचर्स से लैस
ये स्कूटर X-MEN series का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एन्हांस फीचर्स और पहले से सुधरी हुई एफिशियंसी मिली है. कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडर्न अर्बन कम्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ZELIO Ebikes ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है. कंपनी ने लो स्पीड सेगमेंट से ये स्कूटर पेश किया है. कंपनी ने Zelio X-MEN 2.0 को चार वेरिएंट्स में पेश किया है. ये स्कूटर X-MEN series का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एन्हांस फीचर्स और पहले से सुधरी हुई एफिशियंसी मिली है. कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडर्न अर्बन कम्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें स्कूल स्टूडेंट्स, कॉलेज जाने वाले लोग और ऑफिस वर्कर्स शामिल हैं.
लीड एसिड बैटरी वेरिएंट्स
60V 32AH वाले वेरिएंट की कीमत ₹71,500
72V 32AH वाले वेरिएंट की कीमत ₹74,000
लीथियम-आयन बैटरी वेरिएंट्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
60V 30AH वाले वेरिएंट की कीमत ₹87,500
74V 32AH वाले वेरिएंट की कीमत ₹91,500
Zelio X-MEN 2.0 में क्या है खास?
कंपनी ने लो स्पीड सेगमेंट में इस ई-स्कूटर को लॉन्च किया है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है. सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी की रेंज देता है. लीथियम आयन बैटरी वेरिएंट्स फुल चार्ज में 4-5 घंटे का समय लेता है. इसके अलावा लीड एसिड मॉडल को फुल चार्ज होने मं 8-10 किमी का समय लगता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ए़डवांस फीचर्स मिलते हैं, जो स्मूथ औ सिक्योर राइड देते हैं. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है. फ्रंट में एलॉय व्हील्स और हब मोटर रियर में मिलती है. स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्प्रिन्ग लोडेड शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है.
इन एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस स्कूटर
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, USB चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा कंपनी 10000 कमी या एक साल की वारंटी दे रही है.
03:01 PM IST