क्रेटा से करीब ₹6 लाख महंगी है नई लॉन्च हुई Creta N Line; जानिए ऐसा कंपनी क्या दे रही खास
Creta N Line Vs Hyundai Creta: कंपनी ने Creta N Line के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किया है. Creta N Line में अब स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलता है और साथ में N Line की बेजिंग मिलती है.
Creta N Line Vs Hyundai Creta: साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने Creta N Line को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये मौजूदा क्रेटा का अपग्रेटेड वर्जन है और कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये कार बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए लाई गई है. जिन लोगों को कार में माइलेज के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी चाहिए, उनके लिए इस एसयूवी का ऑप्शन तैयार किया गया है. बता दें कि मार्केट में पहले से Hyundai Creta मौजूद है और नई Creta N Line मौजूदा कार से करीब 6 लाख रुपए महंगी है. अब इस कार में कंपनी ने ऐसे क्या खास फीचर्स दिए हैं, आइए जानते हैं.
एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव
माना जा रहा था कि कंपनी क्रेटा एन लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव नहीं करेगी लेकिन ऐसा नहीं है. कंपनी ने Creta N Line के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किया है. Creta N Line में अब स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलता है और साथ में N Line की बेजिंग मिलती है. इसके अलावा एकदम नया बंपर डिजाइन है, जिसके साथ में रेड इन्सर्ट्स मिलते हैं. इसके अलावा एक्सटीरियर की बात करें तो कार के रियर में स्पोर्टी स्किड प्लेट मिलती है, जिसमें रेड इन्सर्ट्स का कॉन्सेप्ट दिया गया है. खास फीचर ये है कि इस कार में ट्विन टिप एग्जॉस्ट मिलता है. इस कार में 18 इंच के नए एलॉय व्हील्स भी मिल रहे हैं. फ्रंट और रियर ब्रेक में रेड कैलिपर्स भी मिल रहे हैं और साइड प्रोफाइल में रेड इन्सर्ट्स का टच दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार में फुल ब्लैक कलर इंटीरियर दिया गया है और जगह-जगह आपको रेड कलर का टच देखने को मिल जाता है. गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील और सीट्स पर N Line की बैजिंग मिल जाती है. कार के इंटीरियर में 10.25 इंच की एचडी इन्फोटेन्मेंट और 10.25 इंच का डिजिटल कलस्टर मिलता है. इस डिस्प्ले में ADAS अलर्ट्स का सपोर्ट मिलता है.
Creta N Line में एक्सक्लूसिव फीचर्स
एक्सक्लूसिव फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम का सपोर्ट मिल रहा है. साथ में कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा कार में 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का भी सपोर्ट मिलता है. ये कार 0-100 kmph की स्पीड मात्र 8.9 सेकंड में पकड़ लेती है. ये इंजन 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
ये कार तीन ड्राइव मोड्स के साथ आती है. इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड के साथ आती है. माइलेज की बात करें तो ये कार 6MT ट्रांसमिशन पर 18 kmpl का माइलेज देती है और 7DCT ट्रांसमिशन पर 18.2 kmpl का माइलेज देने का दावा है.
Creta N Line में सेफ्टी का खास ख्याल
कंपनी ने कार में सेफ्टी का खास ख्याल रखा है और सेफ्टी के लिहाज से कई फीचर्स दिए हैं. ग्राहकों को 360 डिग्री कैमरा का प्रोटेक्शन मिलता है. डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, जिसमें 6 एयरबैग्स, ऑल 4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, TPMS हाईलाइन, ऑटो डेडलैम्प समेत कई फीचर्स शामिल है.
इसके अलावा कार में कंपनी ने 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. साथ में Level 2 ADAS फीचर मिलता है. फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मिरर समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं. कंपनी ने कार को 3 मोनो टोन कलर और 3 डुअल टोन कलर के साथ पेश किया है. Creta N Line में कंपनी ने कार में एक्सक्लूसिव Titan Grey Matte कलर दिया है.
10:15 AM IST