जानिए जुलाई के महीने में किस कंपनी ने बेची कितनी कारें, Maruti की सस्ती गाड़ियों को नहीं खरीद रहे लोग
जुलाई का महीना कुछ ऑटोमोबाइल (Automobile) कंपनियों के लिए अच्छा रहा है तो कुछ के लिए यह खराब साबित हुआ है. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं.
देश की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों के सेल्स (Auto Sales) के आंकड़े आ रहे हैं. किसी की सेल बढ़ी है तो किसी की सेल में गिरावट देखी जा रही है. जुलाई का महीना कुछ ऑटोमोबाइल (Automobile) कंपनियों के लिए अच्छा रहा है तो कुछ के लिए यह खराब साबित हुआ है. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं और साथ ही देखते हैं किसी बिक्री बढ़ी और किसकी घटी.
मारुति सुजुकी की सेल्स बढ़ी, लोग नहीं खरीद रहे सस्ती गाड़ियां
मारुति सुजुकी की सेल्स में जुलाई महीने में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने जुलाई 2023 में कुल मिलाकर 1,81,630 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,75,916 गाड़ियां बेची थीं. वहीं उससे एक साल पहले तक कंपनी की सेल्स 1,42,850 यूनिट पर थी. Alto और S-Presso जैसी मिनी सेगमेंट की कारों की बिर्की में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. जुलाई में कंपनी ने सिर्फ 9,590 गाड़ियां बेचीं, जबकि जुलाई 2022 में कंपनी ने कुल 20,333 गाड़ियां बेची थीं. Baleno, Celerio, Dzire, Ignis और Swift जैसी कॉम्पैक्ट कारों की सेल्स में 21 फीसदी गिरी है. वहीं Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Jimny और XL6 जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
महिंद्रा की गाड़ियों की सेल 29 % बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई के महीने में 36,205 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल के 28,053 गाड़ियों के आंकड़े से करीब 29 फीसदी अधिक है. कंपनी के एक्सपोर्ट में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसी के साथ कंपनी की एक्सपोर्ट 2,798 यूनिट से गिरकर 2,540 यूनिट पर आ गई है.
टाटा मोटर्स की बिक्री 1% घटी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 80,633 इकाई रही. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 81,790 वाहन बेचे थे. कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 32,944 इकाई रह गई. यह जुलाई, 2022 में 34,154 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 47,628 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 47,505 इकाई थी.
हुंदै मोटर की सेल्स 4% बढ़ी
हुंदै मोटर इंडिया ने की थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 इकाइयां भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 50,500 इकाई थी. बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 इकाई था.
एमजी मोटर इंडिया ने बेचीं 5,012 गाड़ियां
ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गयी. कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 4,013 इकाई थी.
06:25 PM IST