BMW ने भारतीय बाजार में उतारी 31.5 लाख रुपए की धांसू बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
BMW R 18 Transcontinental Bike Launched Today: कंपनी ने इसकी कीमत 31.5 लाख रुपए तय की है, जो कि एक्स-शोरूम कीमत है. इस बाइक में आपको 1802CC का इंजन दिया गया है. इतना ही नहीं, बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड टू सिलेंडर इंजन भी दिया गया है.
BMW R 18 Transcontinental Bike Launched Today: जर्मन लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW Motorrad ने भारतीय बाजार में अपनी नई धांसू बाइक R 18 Transcontinental को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 31.5 लाख रुपए तय की है, जो कि एक्स-शोरूम कीमत है. इस बाइक में आपको 1802CC का इंजन दिया गया है. इतना ही नहीं, बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड टू सिलेंडर इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 91 हॉर्सपावर जनरेट करता है. कंपनी ने गुरुवार को इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है और अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किसी भी BMW Motorrad डीलर नेटवर्क से खरीद सकते हैं.
लग्जरी बाइक की कीमत करीब 32 लाख रुपए
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 31.5 लाख रुपए तय की है. ये बाइक एक कंपलीटली बिल्ट-अप यूनिट (completely built-up unit) के साथ आती है. इस बाइक को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी के पास क्रूजर सेगमेंट में 3 बाइक हैं, जिसमें R 18, R 18 Classic और R 18 Transcontinental शामिल हैं. BMW Group India के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने कहा कि ये मोटरसाइकिल उन लोगों के काफी बेहतरीन है, जो बाइक लवर्स हैं और ना भूल जाने वाले क्रूजिंग मूमेंट्स के लिए बने हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
BMW R 18 Transcontinental के शानदार फीचर्स
ये बाइक 4750 rpm पर 89bhp पैदा करती है और 3000 rpm पर 158Nm का टॉर्क आउटपुट देती है. इस बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में एंटी हॉपिंग कलच दिया गया है जो रियल व्हील होप को एलिमेनेट करता है. इसके अलावा इस बाइक में रिवर्स गियर भी ऑप्शनल एक्स्ट्रा के तौर पर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Shine 100 Vs Splendor Vs Platina Vs HF Delux: ₹1 लाख से कम कीमत के बाइक बाजार में बढ़ेगी जंग, कौन किस पर भारी
इस बाइक में ग्राहकों को 3 राइडिंग मॉडल्स मिल रहे हैं. इसमें ‘Rain’, ‘Roll’ और ‘Rock’ शामिल है. ‘Rain’ मोड में थ्रॉटल रेस्पॉन्स जेंटल है और सेफ्टी मेजर्स शानदार हैं. इसके अलावा 'Roll' मोड में, इंजन ऑप्टिमम थ्रॉटल प्रतिक्रिया देता है. अंत में ‘Rock’ मोड में थ्रॉटल रेस्पॉन्स शार्प है और ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल की अनुमति देता है.
BMW R 18 Transcontinental का डिजाइन
कंपनी ने बाइक में सीट की लंबाई 740 एमएम दी है. बाइक का वजन 427 किलोग्राम की है. कंपनी ने बाइक में 24 लीटर का टैंक दिया है, जिसमें 4 लीटर का रिजर्व रहता है. इसमें एल्यूमीनियम कास्ट व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी, Adaptive Headlight, Headlight Pro, डेटाइम राइडिंग लाइट्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, लोकेबल फ्यूल कैप, हिल स्टार्ट कंट्रोल, मार्शल गोल्ड सीरीज 2, एक्टिव क्रूज कंट्रोल और रिवर्स गियर भी दिया है.
04:27 PM IST