ABS फीचर वाली बाइक चाहिए तो इन मॉडल्स पर डालें नजर, कीमत सिर्फ ₹80,000 से शुरू
Bike With ABS: यहां हम आपको ऐसी बाइक मॉडल की लिस्ट बता रहे हैं, जिनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इन बाइक की कीमत 80000 रुपए से शुरू होती है और 1.5 लाख रुपए तक जाती है.
Bike With ABS: ऑटो बाजार में चाहे बाइक हो या कार , अब टेक्नोलॉजी से लैस होकर रही है. मौजूदा समय में बाइक में भी कई सारे टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए जा रहे हैं. बाइक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाने लगा है. ये फीचर दुर्घटना होने से बचाता है. बता दें कि पहले ये फीचर कार यानी कि 4-व्हीलर में दिया जाता था लेकिन अब इस फीचर को बाइक में भी दिया जाने लगा है. यहां हम आपको ऐसी बाइक मॉडल की लिस्ट बता रहे हैं, जिनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इन बाइक की कीमत 80000 रुपए से शुरू होती है और 1.5 लाख रुपए तक जाती है.
Bajaj Platina 110
बता दें कि ये एबीएस फीचर के साथ भारतीय बाजार में आने वाली सबसे किफायती बाइक है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 79821 रुपए है. ये कीमत एक्स-शोरूम है. बता दें कि बाइक में सिंगल चैनल एबीएस मिलता है. ये बाइक 115.45 सीसी के एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है. बाइक का इंजन 8.6 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 9.81 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है.
Bajaj Pulsar N150
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.24 लाख रुपए तक जाती है. इस बाइक में 149.88 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 14.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 13.5 एनएस का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में भी 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
Bajaj Pulsar 150
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस बाइकी की कीमत की शुरुआत 1.10 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपए तक जाती है. ये बाइक भी सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है. बाइक में 149.5 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 14 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 13.25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
Honda Unicorn
इस बाइक में 162.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए है. बाइक का ये इंजन 13.46 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Hero Xtream 125R
देश की दिग्गज बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी बजट फ्रेंडली पॉकेट में एक दमदार बाइक ऑफर करती है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 99500 रुपए है. बाइक में 124.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 11.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
03:18 PM IST