गिरते बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली डबल खुशखबरी, 2 साल में 216% रिटर्न, रखें नजर
Ashoka Buildcon Order Details: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी दो ऑर्डर के लिए L1 बिडर घोषित हुई है. इन ऑर्डर्स की कुल वैल्यू ₹2791 करोड़ है.
Ashoka Buildcon Order Details: गिरते बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) डबल खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी दो ऑर्डर के लिए L1 बिडर घोषित हुई है. इन ऑर्डर्स की कुल वैल्यू ₹2791 करोड़ है. कंपनी ने एनएचएआई (NHAI) के दो ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता बनी है. कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन स्टॉक (Ashoka Buildcon Share) 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 228.95 रुपये पर बंद हुआ.
Ashoka Buildcon Order Details: ₹2791 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के दो ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता घोषित हुआ है. ये ऑर्डर हाइब्रिड एन्युटी मोड तर्ज पर हैं. इसके पश्चिम बंगाल में 4 लोन के इकोनॉमिक कॉरि़डोर का कंस्ट्रक्शन करना है. पहला ऑर्डर 1,400 करोड़ रुपये और दूसरा ऑर्डर 1,391 करोड़ रुपये का है. इस वर्क ऑर्डर को मानसून सहित 910 दिनों में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में पैसा बनाएंगे ये 5 Stocks, 43% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Ashoka Buildcon Share: 2 साल में 216% रिटर्न
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो तीन में शेयर में गिरावट आई है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. इस साल में शेयर में अब तक 67 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 59 फीसदी और बीते दो साल में 216 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 284.75 और लो 130.95 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,427.16 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 80% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में लगाएं दांव, Tata Group Stock भी शामिल, जानें टारगेट
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:30 PM IST