Facebook COO: फेसबुक की सीओओ Sheryl Sandberg ने दिया इस्तीफा, Javier Olivan को मिली कमान
Sheryl Sandberg: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Facebook owner Meta) की COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं.
Sheryl Sandberg (File Image: Reuters)
Sheryl Sandberg (File Image: Reuters)
Sheryl Sandberg: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Facebook owner Meta) की COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने 2008 में गूगल छोड़कर फेसबुक में आई थीं. यानी, फेसबुक के पब्लिक प्लेटफॉर्म बनने के 4 साल पहले से ही वह कंपनी से जुड़ गई थीं. शेरिल ने कंपनी किन वजहों से छोड़ी है, इसकी अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. शेरिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. अब जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे.
इस्तीफे को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट में सैंडबर्ग ने लिखा, ''जब 2008 में मैने यह जॉब ज्वाइन की थी, मुझे उम्मीद थी कि मेरा रोल 5 साल के लिए होगा. लेकिन, अब 14 साल बाद मेरी लाइफ का नया चैप्टर लिखने का समय है.'' उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे चलकर समाज के लिए परोपकारी कार्य करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Javier Olivan होंगे नए COO
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे. हालांकि, यह सैंडबर्ग की ओर से बीते 14 साल में किए गए काम के मुताबिक बिलकुल अलग जॉ होगी. यह एक ज्यादा पारंपरिक सीओओ रोल होगा.
बता दें, सैंडबर्ग ने फेसबुक (अब मेटा) के एडवर्टाइजिंग बिजनेस को लीड किया है. उसे शून्य से लेकर 100 बिलियन डॉलर सालाना का पावरहाउस में तब्दील किया. सैंडबर्ग कंपनी छोड़ रही हैं लेकिन कंपनी बोर्ड में वह बनी रहेगी.
08:21 AM IST