Oscar Awards 2022: Will Smith को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, Jessica Chastian को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
Oscar Awards 2022: अभिनेता विल स्मिथ को फिल्म 'किंग रिचर्ड' (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर और फिल्म कोडा (Coda) ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है.
Oscar Awards 2022: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड्स Oscar Awards 2022 की घोषणा आज हो गई. 94th The Academy Awards का एक भव्य आयोजन आज लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में हुआ. आइए देखते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.
विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
फिल्म 'किंग रिचर्ड' (King Richard) के लिए अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. वहीं फिल्म 'द पावर ऑफ द डॉग' (The Power of the Dog) के लिए जेन कैंपियन (Jane Campion) को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. वहीं अभिनेत्री जेसिका चेस्टन (Jessica Chastain) को फिल्म 'द आईज ऑफ टेमी फेय' (The Eyes of Tammy Faye) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है.
Best Actor in a Leading Role goes to Will Smith for his incredible performance in 'King Richard' Congratulations! #Oscars pic.twitter.com/y0UTX48214
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
कोडा बनी बेस्ट फिल्म
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ऑस्कर अवार्ड्स 2022 (Oscar Awards 2022 Best Film) में फिल्म कोडा (Coda) ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है. सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड ट्राय कोत्सुर (Troy Kotsur) को मिला और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड Ariana DeBose को फिल्म "West Side Story" के लिए मिला है.
Best Picture goes to 'CODA' - Congratulations! #Oscars pic.twitter.com/X2feIYmC6d
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
ड्राइव माइ कार बनी बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
रयूसुके हमागुची (Ryusuke Hamaguchi) की 'ड्राइव माई कार' ने ऑस्कर 2022 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता, जो पहले सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के रूप में जानी जाने वाली श्रेणी में सम्मान लेने वाली जापान की दूसरी फिल्म बन गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यहां देखें पूरी लिस्ट:
Congratulations to this year's winners! Here's the full list: https://t.co/d45NWXsvvp
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
12:28 PM IST