चाइनीज कंपनी ने 2 करोड़ स्मार्टफोन में डाला वायरस, बैठे बिठाए की करोड़ों की कमाई
Gionee Mobile : इस गैरकानूनी काम के लिए चीन की एक कोर्ट ने जियोनी (Gionee) कंपनी को दोषी पाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है.
जियोनी की तरफ से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन में दिसंबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच डाला गया. (ज़ी बिज़नेस)
जियोनी की तरफ से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन में दिसंबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच डाला गया. (ज़ी बिज़नेस)
Gionee Mobile : आप जब कोई मोबाइल फोन (Mobile Phone) खरीदते हैं तो आपको लगता है कि इसमें तो सब सही होगा. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको समझने के बाद शायद आपकी यह सोच ही बदल जाएगी. यह मामला चीन की एक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जियोनी (Gionee) से जुड़ा है. खबर के मुताबिक, कंपनी ने करीब दो करोड़ स्मार्टफोन (Smartphone) या मोबाइल फोन में खुद ही वायरस (Malware) डाल दिया और इसका इस्तेमाल उसने पैसे कमाने में किया. कंपनी ने इससे मोटी कमाई भी की. इस गैरकानूनी काम के लिए चीन की एक कोर्ट ने जियोनी (Gionee) को दोषी पाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है.
वायरस डालकर ऐसे कंपनी कमाती रही पैसे Gionee generated Income
जियोनी मोबाइल की सब्सिडियरी कंपनी ने 2 करोड़ से ज्यादा फोन में जानबूझकर ट्रोजन हॉर्स वायरस डाल दिया था. यह वायरस फोन में यूजर्स की बिना जानकारी के अनचाहे विज्ञापन दिखाने और दूसरे मैलिशियस एक्टिविटीज के काम में मददगार था और इससे कंपनी करोड़ों की कमाई करती रही.
इस समय डाला था वायरस Shenzhen Zhipu tchnology pvt. ltd.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल बनाने वाली कंपनी जियोनी की तरफ से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन में दिसंबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच डाला गया वायरस 'स्टोरी लॉक स्क्रीन' ऐप के अपडेट के जरिए इन फोन्स में डाला गया था. यह काम जियोनी की सब्सिडियरी कंपनी Shenzhen Zhipu टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने किया.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
इतने की हुई कमाई Gionee income from the malware
जियोनी ने इस गड़बड़झाले की वजह से 42 लाख डॉलर की कमाई कर ली. रिपोर्ट की माने तो इतने समय में कंपनी का खर्च महज 13 लाख डॉलर रहा था. कोर्ट में इस मामले में हुई सुनवाई में कंपनी के चार अफसरों को गैरकानूनी तरीके से मोबाइल फोन को कंट्रोल करने का दोषी पाया गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इसके लिए कोर्ट की तरफ से इन्हें दो लाख यूआन का जुर्माना और तीस से साढ़े तीन साल तक के लिए कैद की सजा सुनाई गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी हरकत की दोषी चीन की और भी कंपनियां रही हैं. इनमें इनफिनिक्स और टेक्नो जैसी कंपनियां भी शामिल रही हैं.
03:37 PM IST