Realme, OPPO, Gionee समेत इन कंपनियों की Smart Watch पर मिलेंगे ये घांसू फीचर्स, कीमत 2,099 रुपये से शुरू
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jun 11, 2021 05:14 PM IST
भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक Smart Watches उतार रही हैं. साथ ही कंपनियों ने किफायती वियरेबल डिवाइस के तौर पर इन धांसू स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कम बजट की यह वॉच SpO2 और 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग से लैस है.
1/7
ओप्पो स्मार्ट वॉच
2/7
बुगाटी स्मार्टवॉच
कंपनी ने तीन घड़ियां लॉन्च की हैं. तीनों की कीमत लगभग 80,000 रुपए के आस पास हैं. ये कीमत शुरुआती कस्टमर्स के लिए है. बाद में आने वाले कस्टमर्स के लिए घड़ियों की कीमत 999 यूरो होगी जो लगभग 88,000 रुपए बनते हैं. इनमें 390×390 पिक्सल रेसोल्यूशन वाली गोल AMOLED डिस्प्ले है. यूजर्स को सिलिकॉन और टाइटेनियम स्ट्रैप्स में से चुनने का ऑप्शन मिलेगा. Bugatti स्मार्टवॉच में VO2 Max सेन्सर है, 90 स्पोर्ट्स मोड हैं, 10ATM वॉटर रेसिसटेंट रेटिंग है, स्टेप रिकॉर्डिंग है, हार्ट रेट वेरीअबिलिटी, GPS, ऐक्टिविटी ट्रैकर और स्लीप ट्रैकिंग के साथ में स्ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम भी है.
TRENDING NOW
3/7
फायर बोल्ट टॉक स्मार्टवॉच
Fire-Boltt Talk smartwatch इंडिया में 10 जून को ही लॉन्च हुई है. यह एक बजट डिवाइस है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है मगर इसमें Bluetooth calling जैसे फीचर शामिल हैं. इस डिवाइस में IPX7 वॉटर रेसिसटेंट रेटिंग और बहुत सारे स्पोर्ट्स मोड हैं. यह तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है— Black, Green और Grey. जो कस्टमर Flipkart Axis Bank Credit card से इस स्मार्टवॉच को खरीदेंगे उन्हें हमेशा की तरह इस पर 5% कैशबैक मिलेगा. इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपने फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं. Fire-Boltt Talk में 44mm Bevel Curved Glass है जो 3D HD (240×280 pixels) डिस्प्ले के साथ आता है.
4/7
हॉनर बैंड 6
Honor Band 6 एक बड़े डिस्प्ले वाला फिटनेस बैंड है, जिसकी कीमत भारत में 3,999 रुपये है. देश में इस बैंड की बिक्री 14 जून से शुरू हो जाएगी. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 1.47 इंच का कलर AMOLED Display दिया गया है. यह बैंड हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 10 मिनट चार्ज करने पर बैंड का उपयोग तीन दिन तक कर सकते हैं. इसके अलावा इस बैंड में 10 से अधिक वर्कआउट मोड दिए गए हैं. साथ ही यह ब्लूटूथ 5.0, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और अन्य सेंसर से लैस है.
5/7
रियलमी स्मार्टवॉच एस प्रो
Realme Watch S Pro की कीमत 9,999 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच के फीचर की बात करें तो इसमें 3.5cm का AMOLED स्क्रीन मिलता है. यह 5ATM वाटर प्रुफ फीचर के साथ आता है. इसमें SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे एक बार चार्ज करके 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
6/7
जियोनी स्टाइल फिट
जियोनी ने भारतीय बाजार में एक साथ अपनी तीन स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जिसमें Gionee StylFit GSW6 की कीमत 6,999 रुपये है, जबकि Gionee StylFit GSW7 की कीमत 3,999 रुपये और Gionee StylFit GSW8 की कीमत 8,999 रुपये है. लॉन्चिंग ऑफर के तहत Gionee StylFit GSW7 को फ्लिपकार्ट से 2,099 रुपये में खरीदा जा सकता है. इन तीनों में से दो स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ आधारित वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट है. Gionee StylFit में स्क्वॉयर डिस्प्ले है जिसके ऊपर कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 दिया गया है जो कि खासतौर पर वॉयस कॉलिंग और म्यूजिक प्लेबैक के लिए है.
7/7