5000 रुपए कीमत में मिल रहे बढि़या 4G फोन, जानिए कौन सा सूट करेगा आपको
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Oct 22, 2020 12:41 PM IST
इस बार दशहरा-दिवाली (Diwali 2020) के मौके पर मोबाइल कंपनियों ने ढेरों नए स्मार्टफोन (Smartphone) पेश किए हैं. इनमें अलग-अलग बजट के फोन शामिल हैं. यानि 5000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक. इनमें भारतीय कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों ने भी फोन उतारे हैं. ये सभी फोन 4g से लैस हैं. Nokia ने खासकर फीचर फोन को इस तकनीक के साथ लॉन्च किया है.
1/8
4G फीचर Smartphone
भारत में नोकिया ने 4G फीचर Smartphone लॉन्च किए हैं, जो 5000 रुपए से कम के बजट में उपलब्ध हैं. इनमें Nokia 215 4G की कीमत 2949 रुपए है. यह ब्लैक, केयन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. वहीं Nokia 225 4G की कीमत 3499 रुपए है. यह ब्लैक, क्लासिक ब्लू और मेटेलिक सैंड शेड कलर में मिलेगा. दोनों ही फोन में डुअल नैनो सिम का सपोर्ट है और दोनों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं.
2/8
24 दिन चलेगी बैटरी
TRENDING NOW
3/8
23 अक्टूबर से मिलेंगे
कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक दिए गए हैं. फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एमपी 3 प्लेयर भी मिलता है. दोनों में ही 1150mAh रिमूवेबल बैटरी भी है. दोनों ही फोन 23 अक्टूबर से नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदे जा सकेंगे जबकि 6 नवंबर से फोन ऑफलाइन भी उपलब्ध हो जाएंगे. इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000एमएएच की बैटरी से लैस है. इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8एमपी का है और इसमें 5एमपी का सेल्फी कैमरा है.
4/8
फ्रंट कैमरा 5mp का
इस लो-बजट फोन में सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. कैमरे में फेस अनलॉक, स्लो मोशन, पेनोरोमिक, नाइट मोड, टाइम लेप्स, बर्स्ट मोड, QR कोड, ब्यूटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. फोन में 5.45 इंच का LCD डिस्प्ले और 3000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है. फोन को ई-कॉमर्स साइट उड़ान से खरीदा जा सकता है.
5/8
Lava 5 नए स्मार्टफोन लाएगी
6/8
10 हजार का फोन भी लाएगी Lava
7/8
भारत में बना रही फोन
अलग-अलग कन्ज्यूमर ग्रुप्स को ध्यान में रखते हुए Lava के 6000 से कम, 6000 से 8000 के बीच, 8000 से 10 हजार रुपये के बीच और 10 हजार से अधिक सेगमेंट में फोन लॉन्च करने का प्लान बना रही है. अहम बात यह है कि इस पोर्टफोलियो में शामिल फोन्स को भारत में डिजाइन किया गया है. कम्पनी बीते 1 साल से भारत में स्मार्टफोन डिजाइन करने का प्रयास कर रही है.
8/8