European Central Bank ने फिर बढ़ाया ब्याज, Interest rate 4% पर पहुंचा
यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) ने एकबार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया गया है.
दुनिया के दिग्गज सेंट्रल बैंकों में एक European Central Bank ने ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ECB ने इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा डिपॉजिट फेसिलिटी रेट में भी 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है और यह 3.5 फीसदी कर दिया गया है. मार्जिनल लेंडिंग रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दिया है.
महंगाई को लेकर European Central Bank का अनुमान
महंगाई अभी भी European Central Bank के लिए गंभीर मसला बना हुआ है. सेंट्रल बैंक की तरफ से मैक्रो इकोनॉमिक प्रोजेक्शन में कहा गया कि 2023 में औसत महंगाई दर 5.3 फीसदी रह सकती है. 2024 में यह घटकर 3 फीसदी और 2024 2.2 फीसदी पर पहुंच सकती है. ECB ने महंगाई का टारगेट 2 फीसदी रखा है.
#BreakingNews | #EuropeanCentralBank ने ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 15, 2023
डिपॉजिट फैसिलिटी रेट 0.25% बढ़ाकर 3.5% की
मेन रिफाइनेंसिंग रेट 0.25% बढ़ाकर 4% की pic.twitter.com/9I6ikNwbUb
ग्रोथ को लेकर European Central Bank का अनुमान
ग्रोथ की बात करें तो European Central Bank ने कहा कि 2023 में यूरोजोन का औसत ग्रोथ रेट 0.9 फीसदी रह सकता है. 2024 के लिए यह ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी और 2025 के लिए इसे 1.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.
US Federal Reserve ने ब्याज दरों पर विराम लगाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
14 जून को हुई बैठक में US Federal Reserve ने इंटरेस्ट रेट पर विराम लगाया. बीते 15 महीनों से इंटरेस्ट रेट में जारी बढ़ोतरी पर विराम लगाया गया है. इससे पहले फेडरल रिजर्व ने लगातार 10 बार ब्याज दरों को बढ़ाया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:10 PM IST