ऑनलाइन गिफ्ट प्लेटफॉर्म फर्न्स एन पेटल्स का रेवेन्यू बढ़ा, फिर भी कंपनी को हुआ ₹24.26 करोड़ का नुकसान
केक, फूल और गिफ्टिंग सॉल्यूशंस बेचने वाली कंपनी फर्न्स एन पेटल्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में 24.26 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 109.5 करोड़ रुपये था.
केक, फूल और गिफ्टिंग सॉल्यूशंस बेचने वाली कंपनी फर्न्स एन पेटल्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में 24.26 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 109.5 करोड़ रुपये था. कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) के पास कंपनी द्वारा दायर किए गए वित्तीय विवरण के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन से आय 705.4 करोड़ रुपये रही है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 607.3 करोड़ रुपये पर थी.
फर्न्स एन पेटल्स अपनी वेबसाइट, थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर्स और फ्रेंचाइजी के माध्यम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है. कंपनी की आय में 91 प्रतिशत की हिस्सेदारी केक, फूल और गिफ्टिंग सॉल्यूशंस सेगमेंट की है. यह वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 640.75 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 556.18 करोड़ रुपये थी.
इसके अलावा बाकी की आय डिलीवरी चार्जेस और अन्य आय से आती है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 736.7 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 723 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के कुल खर्च में कॉस्ट ऑफ मटेरियल की हिस्सेदारी 42.3 प्रतिशत थी. यह सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 312 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 277.6 करोड़ रुपये था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2023-24 में एंप्लॉय बेनिफिट पर खर्च 2.8 प्रतिशत बढ़कर 124.49 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी का विज्ञापन पर खर्च 156.65 करोड़ रुपये और ट्रांसपोर्टेशन एवं अन्य खर्च 143 करोड़ रुपये रहा है. वित्तीय विवरण के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 में एक रुपये की परिचालन आय कमाने के लिए कंपनी ने 1.04 रुपये खर्च किए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्न्स एन पेटल्स ने अब तक कुल 206.65 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इसके अलावा कंपनी द्वारा उडमान होटल्स और एफएनपी वेडिंग्स एंड इवेंट्स के माध्यम से होटल और विवाह व्यवसाय का भी संचालन किया जाता है.
06:38 PM IST