छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी! रायपुर से मिलेगी सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से जल्द ही सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से जल्द ही सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य की हवाई संपर्क सेवा को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की.
पटना और रांची के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट सर्विस
केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. इसके साथ ही रायपुर हवाई अड्डे पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी. साथ ही यहां से पटना और रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है.
रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं. साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो (माल) सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के हवाई अड्डे को एक केंद्रीय कार्गो केंद्र के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए ‘रेडियो नेविगेशन सिस्टम’ डीवीओआर को स्थापित करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर हवाई अड्डे पर रात में विमानों के उतरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इन शहरों से भी डायरेक्ट फ्लाइट की मांग
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अंबिकापुर हवाई अड्डे को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शुरू करने की भी मांग की.
05:44 PM IST