Chattisgarh Board के 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट्स घोषित, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक
CGBSE 10th, 12th result declared: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम क रिजल्ट जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CGBSE 10th, 12th result declared: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 12वीं बोर्ड एग्जाम में महक अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा स्थान हासिल किया है. आपको बता दें कि 10वीं के एग्जाम 02 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित हुए थे. वहीं, 12वीं क्लास के एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक हुई थी.
CGBSE 10th, 12th result How to Check: डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक, वेबसाइट पर इन स्टेप्स से देखें नतीजे
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आप नतीजे चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर 'स्टूडेंट्स कॉर्नर' सेक्शन में 'परीक्षा परिणाम 2024' पर क्लिक करें.
- नए टैब में 'cgbse हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024' या फिर'cgbse हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024' पर क्लिक करें.
- आपके सामने 'मुख्य परीक्षा' का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
- आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
CGBSE 10th, 12th result Topper's List: 12वीं में मेहक अग्रवाल, 10वीं में सिमरन शिब्बा ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं बोर्ड एग्जाम में महक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है. इसके बाद कोपल अम्बष्ठ 97 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. 96.80 अंक के साथ प्रीति और आयुषी गुप्ता ने तीसरी रैंक हासिल की है. 10वीं की बात करें तो सिमरन शब्बा ने 99.50 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है. होनिसा 98.83 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही. 98.33 फीसदी अंकों के साथ श्रेयांश कुमार यादव तीसरे नंबर पर रहे हैं.
CGBSE 10th, 12th result Pass Percentage: 10वीं में 75.64 फीसदी, 12वीं में 80.74 फीसदी बच्चे पास
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 75.64 फीसदी रहा है. साल 2023 में 10वीं का पास प्रतिशत 75.05 फीसदी था. ऐसे में इस साल रिजल्ट में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है. दूसरी तरफ 12वीं में पास प्रतिशत 80.74 फीसदी रहा है. 12वीं में पिछले साल पासिंग पर्सेंटेज 79.96% फीसदी था. इस साल 10वीं बोर्ड एग्जामिनेशन में 34.07% छात्रों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है. वहीं, 36 फीसदी स्टूडेंट्स ने सेकंड डिविजन हासिल की है.
01:59 PM IST