फेडरल रिजर्व के बाद यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया, 22 साल के हाई पर ब्याज दर
European Central Bank ने एकबार फिर से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की और इस बार ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाई गई है. यह मई 2001 के बाद का उच्चतम स्तर है.
बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद ECB का इंटरेस्ट रेट 3.75 फीसदी हो गया. यह मई 2001 के बाद का उच्चतम स्तर है. इसके अलावा री-फाइनेंसिंग ऑपरेशनल रेट को भी 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दिया गया है. सेंट्रल बैंक की तरफ से जारी नोट में कहा गया कि महंगाई में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन अभी भी यह हाई है और लंबी अवधि के लिए यह हाई बने रहने का अनुमान है.
महंगाई अभी भी हाई
इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी से इस बात का पता चलता है कि अभी भी महंगाई एक गंभीर समस्या है. आने वाले समय में महंगाई कम होने का संभावना है, लेकिन अभी यह लंबे समय के लिए टारगेट के बाहर रहेगा. सितंबर में ECB की अगली बैठक होगी. उस बैठक में इंटरेस्ट रेट को लेकर क्या फैसला लिया जाएगा, फिलहाल इसको लेकर क्लियर संदेश नहीं मिल पाया है.
We raised interest rates by 0.25 percentage points.
— European Central Bank (@ecb) July 27, 2023
See our latest monetary policy decisions https://t.co/vsCDJF2hUn pic.twitter.com/7CxEebXxcE
2 फीसदी के महंगाई का टारगेट
ECB ने महंगाई को लेकर 2 फीसदी का टारगेट रखा है. इस लक्ष्य को पाने के लिए आने वाले समय में गवर्निंग काउंसिल की तरफ से जरूर कदम उठाते रहे जाएंगे. काउिंसल का रेट बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला पूरी तरह डेटा आधारित होगा.
जून में यूरोप में महंगाई घटी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जून में महंगाई दर 5.5 फीसदी थी जो मई के महीने में 6.1 फीसदी रही थी. एनर्जी की कीमत में सालाना आधार पर 5.6 फीसदी की गिरावट रही. फूड इंफ्लेशन 11.6 फीसदी रहा. एनर्जी और फूड को हटाकर महंगाई दर जून में 5.5 फीसदी रही.
FOMC ने भी 25 bps बढ़ाया इंटरेस्ट
इससे पहले फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया है. FOMC ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 5.25-5.50 फीसदी के दायरे में लाया है. पिछली बैठक में फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट पर लगातार दस बढ़ोतरी के बाद विराम लगाया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:45 PM IST