ECB ने इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया, जानें महंगाई को लेकर क्या कहा
European Central Bank ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए एकबार फिर से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इंटरेस्ट रेट को 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया गया है.
यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी का ऐलान किया है. डिपॉजिट फेसिलिटी रेट को 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह 3.75 फीसदी था. रीफाइनेंसिंग रेट को बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 4.25 फीसदी था.
महंगाई अभी भी हाई
ECB ने कहा कि महंगाई में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन अभी भी यह लंबी अवधि तक हाई बने रहने का अनुमान है. हमारा लक्ष्य मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म टारगेट को घटाकर 2 फीसदी पर लाना है. इसी क्रम में एकबार फिर से इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया गया है.
We raised interest rates by 0.25 percentage points.
— European Central Bank (@ecb) September 14, 2023
See our latest monetary policy decisions https://t.co/Exr2jjyKY1 pic.twitter.com/IFIWVcxR4C
महंगाई और ग्रोथ का अनुमान
ECB की तरफ से यूरोपियन यूनियन जोन के लिए 2023 में महंगाई का औसत अनुमान 5.6 फीसदी रखा गाय है. 2024 के लिए यह 3.2 फीसदी और 2025 के लिए 2.1 फीसदी का अनुमान रखा गया है. एनर्जी की कीमत में तेजी अभी भी बड़ी समस्या का जड़ा है. यूरोजन एरिया के लिए 2023 में औसत ग्रोथ रेट 0.7 फीसदी, 2024 में 1 फीसदी और 2025 में 1.5 फीसदी का अनुमान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST